एक्सप्लोरर
Diya Mirza और उनकी सौतेली बेटी के बीच कैसे हैं रिश्ते? एक्ट्रेस ने किया ये खुलासा
Dia Mirza: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने खुलासा किया है कि उनकी सौतेली बेटी ने उनका नाम अपने फोन में नॉट येट इविल मदर से सेव किया हुआ है, जो उनकी आपसी बॉन्डिंग और प्यार भरे रिश्ते को दर्शाता है.
'रहना है तेरे दिल में' एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान उनके और उनकी सौतेली बेटी के रिश्तों पर खुलकर बातें की हैं. उनकी बातें काफी मजाकिया और प्यार भरी थीं.
1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी सौतेली बेटी समायरा ने उनका नाम मोबाइल फोनपर नॉट येट ईविल मदर से सेव किया हुआ था.
2/7

दीया ने यह बात मुस्कुराते हुए और प्यार से शेयर की थी, जिससे पता चलता है कि उनके रिश्ते में खुशनुमा बॉंडिंग है. यह सुनकर लोग हंस पड़े थे और इसे क्यूट और फनी बताया.
Published at : 02 Jun 2025 03:43 PM (IST)
और देखें























