एक्सप्लोरर
किसी का हुआ लीवर खराब..तो किसी डूबा का शो, शराब की लत से चौपट हुआ इन स्टार्स का करियर
Bollywood Stars: आज हम बी-टाउन के उन स्टार्स से मिलवा रहे हैं. जिन्होंने अपने करियर में खूब शोहरत और सफलता देखी. लेकिन वो उसे संभाल कर नहीं रख पाए और टॉप पर बना करियर डूबा लिया.
बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनको अपने करियर के टॉप पर शराब की लत लगी और इस लत ने उन्हें पलभर में अर्श से फर्श पर ला दिया. चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.....
1/7

परवीन बॉबी – हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में देने वाली एक्ट्रेस परवीन बॉबी ने भी शराब की वजह से अपना करियर डूबो लिया था.
2/7

मनीषा कोइराला : एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी शराब की लत से अपना टॉप करियर बर्बाद कर लिया था. कहा जाता है कि इस नशे की वजह से ही उनकी शादी भी टूटी थी. साथ ही उन्हें कैंसर जैसी घातक बीमारी भी हुई.
3/7

महेश भट्ट – दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट भी शराब की लत की वजह से कई परेशानियों में घिर चुके हैं. फिर एक दिन बेटी का फेस देखकर उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया.
4/7

पूजा भट्ट – 90 के दशक में सिनेमा पर राज करने वाली एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी अपना बना बनाया करियर शराब की वजह से खराब कर लिया था. सालों तक वो इस नशे में रही. इसिलए उनका करियर और पर्सनल लाइफ दोनों की खराब हो गई.
5/7

धर्मेन्द्र : दिग्गज धर्मेन्द्र भी इस लिस्ट में शामिल है. कहते हैं कि धर्मेंद हमेशा से ही शराब के शौकीन रहे है. लेकिन धीरे-धीरे उनकी लत लग गई. कई बार तो वो फिल्म के सेट्स पर शराब पी लेते थे. ऐसे में उनके हाथ से कई फिल्में भी निकली.
6/7

संजय दत्त – एक्टर संजय दत्त भी इंडस्ट्री में सफल होने के बाद शराब और ड्रग्स जैसे नशे की लत लगा बैठे. जिसकी वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया. सालों तक एक्टर को किसी फिल्म का ऑफर नहीं मिला.
7/7

कपिल शर्मा: कॉमेडी के बादशाह और एक्टर कपिल शर्मा के सिर पर भी स्टारडम का नशा चढ़ गया था. फिर धीरे-धीरे उन्हें शराब की लत लग गई. जिसकी वजह से ना सिर्फ उनका शो बंद हुआ बल्कि वो काफी वक्त तक डिप्रेशन में भी रहे.
Published at : 14 Jun 2024 04:33 PM (IST)
और देखें






















