एक्सप्लोरर
Sridevi से लेकर Kareena Kapoor तक, शादी से पहले लिव इन में रह चुके हैं यह स्टार्स
1/6

करीना कपूर-सैफ अली खान : स्टार कपल करीना और सैफ भी शादी से पहले लिव इन में रह चुके हैं.करीना के अनुसार लिव इन में रहने का फार्मूला उनकी नज़र में पूरी तरह से ओके टेस्टेड है. करीना के अनुसार, उन्हें लिवइन में काफी मज़ा आया था. बता दें कि एक लंबे वक़्त तक साथ रहने के बाद सैफ करीना ने 2012 में शादी कर ली थी.
2/6

आमिर खान-किरण राव: फिल्ममेकर किरण राव ने एक बार कहा था कि वह यह निर्णय नहीं ले पा रहीं थीं कि आमिर के साथ शादी करें या नहीं ? ऐसे में उन्होंने आमिर के साथ लिव इन रहना तय किया था. आमिर और किरण के अनुसार उन्होंने यह निर्णय इसलिए लिया था ताकि दोनों एक दूसरे को और बेहतर ढंग से समझ पाएं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























