एक्सप्लोरर
Cannes 2022: ऐश्वर्या का कान्स का पहला लुक हुआ आउट, हाॅट पिंक सूट में आईं नजर
ऐश्वर्या राय बच्चन
1/6

विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स का पहला लुक आउट हो गया है. सबकी निगाहें उन पर ही टिकी थीं.
2/6

आपको बता दें कि उनका यह लुक कान्स के रेड कारपेट से पहले का है. पर उनके इस अवतार को देख कर तो यही लगता है कि वह हमेशा ही रेड कारपेट पर वाॅक कर के अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार रहती हैं.
Published at : 19 May 2022 08:51 AM (IST)
और देखें

























