एक्सप्लोरर
राखी सावंत की 10 तस्वीरें, परदेसिया गाने से अब तक कितना बदल गईं ड्रामा क्वीन
Rakhi Sawant 10 Photos: परदेसिया के समय की राखी सावंत से लेकर आज की राखी सावंत तक, उनके लुक, स्टाइल और लाइफस्टाइल में जमीन-आसमान का अंतर आ गया है. आइए देखते हैं उनकी 10 तस्वीरें.
‘परदेसिया’ गाने से पहचान बनाने वाली राखी सावंत आज पूरी तरह बदल चुकी हैं. चाहे उनका स्टाइल हो, स्क्रीन प्रेज़ेंस या एंटरटेनमेंट की समझ. सालों में राखी ने खुद को ऐसे चेंज किया है कि वो हर दौर में सुर्खियों में बनी रहीं. शुरूआती डांसर-परफॉर्मर से लेकर रियलिटी टीवी की पावरफुल एंटरटेनर बनने तक, उनका सफर हमेशा ड्रामा और सरप्राइज से भरा रहा है.
1/10

राखी सावंत ने 1997 में फिल्म 'अग्निचक्र' से डेब्यू किया, तब उनका नाम नीरू भेड़ा से बदलकर रूही सावंत रखा गया था. शुरुआती दिनों में उन्हें छोटे रोल और कास्टिंग काउच जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
2/10

उनकी किस्मत तब चमकी जब 2003 में 'मोहब्बत है मिर्ची' और 2004 में 'परदेसिया' म्यूजिक वीडियो जैसे गानों में उनके आइटम डांस ने धूम मचा दी. 'परदेसिया' जिसने उन्हें स्टारडम दिलाया, वह एक बेहतरीन डांसर के रूप में उभरीं.
Published at : 12 Dec 2025 11:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























