एक्सप्लोरर
दीपिका से आलिया तक, फेमस एक्ट्रेसेस की बहनें क्या करती हैं? जानें कौन है वकील और कौन राइटर
यहां जानिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की उन बहनों के बारे में, जो फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर अपनी-अपनी फील्ड में कमाल कर रही हैं. जानीए उनकी जिंदगी और करियर की खास बातें.

जब बात बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की होती है, तो अक्सर लोगों की निगाहें सिर्फ उन्हीं पर टिकी रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई फेमस एक्ट्रेसेस की बहनें भी हैं, जो इंडस्ट्री से दूर रहते हुए भी अपनी फील्ड में कमाल कर रही हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस की बहनों के बारे में.
1/7

आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट: शाहीन भट्ट, आलिया भट्ट की बहन है. जो एक लेखक और मेंटल हेल्थ एडवोकेट है. उन्होंने अपनी किताब I have never been unhappier में डिप्रेशन से जुड़ी अपनी जर्नी बताई है और मेंटल हेल्थ पर अवेयरनेस फैलाई है.
2/7

कियारा आडवाणी की बहन इशिता आडवाणी: इशिता आडवाणी, कियारा की बहन है और एक लॉयर हैं. उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से पढ़ाई की है और कई इंर्पोटेंट केसेस में भी काम किए हैं.
3/7

दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी: खुशबू पटानी, दिशा की बहन है और इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट थीं. हालांकि, वो अपनी सर्विस करने के बाद रिटायर हो चुकी हैं. वह अपने देश की सेवा में बहुत डेडीकेटेड है. हाल ही में पहलगाम अटैक पर अपने कड़े रिएक्शन के लिए सुर्खियों में आई थी.
4/7

दीपिका पादुकोण की बह- अनिषा पादुकोण: अनीषा पादुकोण, दीपिका की बहन हैं और वह प्रोफेशनल गोल्फर हैं. साथ ही, Live Love Laugh फाउंडेशन की CEO भी हैं जो मेंटल हेल्थ के लिए काम करती हैं.
5/7

तापसी पन्नू की बहन शगुन पन्नू: शगुन पन्नू, तापसी की बहन है वह एक सक्सेसफुल वेडिंग डिजाइनर है उन्होंने कई फेमस वेडिंग्स ऑर्गेनाइज किए हैं.
6/7

भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर: समीक्षा पेडनेकर, भूमि की बहन हैं और एक लॉयर हैं वह अपने काम में बहुत एक्टिव है और सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं.
7/7

कैटरीना कैफ की बहनें - मेलिसा टर्कोटे और नताशा टर्कोटे ओ’गॉर्मन मेलिसा टर्कोटे एक मैथमैटिक्स स्कॉलर हैं और उन्होंने Laing O'Rourke Award जीता है- नताशा टर्कोटे ओ’गॉर्मन एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं और अपनी क्रिएटिविटी के लिए जानी जाती हैं.
Published at : 20 Jun 2025 05:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट