टेस्ट क्रिकेट में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 7 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमेन हैं. यहां देखिए टॉप-7 की लिस्ट.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमेन के नाम है. ब्रैडमेन ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक जड़े हैं. वहीं इस लिस्ट में भारत के दो लिजेंडरी बल्लेबाजों का नाम शामिल है. हैरान करने वाली बात है कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का लिस्ट में दो बार नाम है.
किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यााद शतक लगाने वाले 7 बल्लेबाज
- सर डॉन ब्रैडमेन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैडमेन इस लिस्ट में नंबर एक पर हैं. ब्रैडमेन ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 37 मैचों में 19 शतक ठोके हैं. इस दौरान उन्होंने लगभग 90 की औसत से 5028 रन बनाए हैं.
- सुनील गावस्कर
भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 मैचों में 13 शतक जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 65.45 की औसत से 2749 रन बनाए हैं.
- जो रूट
इंग्लैंड के लिजेंडरी बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ अब तक 35 मैचों में 13 जड़ चुके हैं. रूट ने अब तक 59.35 की औसत से 3383 रन बना डाले हैं.
- स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 37 मैचों में 12 शतक लगाए हैं. इस दौरान स्मिथ ने 56.02 की औसत से 3417 रन बनाए हैं.
- जैक हॉब्स
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जैक हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 मैचों में 12 शतक जड़े हैं. हॉब्स ने इस दौरान 54.27 की औसत से 3636 रन ठोके हैं.
- सचिन तेंदुलकर
भारत के लिजेंडरी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. सचिन ने 39 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 शतक ठोके हैं. इस दौरान सचिन ने 55 की औसत से 3630 रन बनाए हैं.
- स्टीव स्मिथ
स्मिथ का इस लिस्ट में दो बार है. स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 शतक जड़े हैं. वहीं उन्होंने भारत के खिलाफ 24 मैचों में 11 शतक ठोके हैं. इस दौरान स्मिथ ने 58.90 की औसत से 2356 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें-
27 पर ऑलआउट हुई टीम, फिर बुलाई गई अहम बैठक और बदल गए वेस्टइंडीज के तेवर; 34 साल बाद बदला इतिहास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















