यमुना की बदलेगी तस्वीर! दिल्ली जल बोर्ड ने ₹917 करोड़ के सीवेज प्लांट प्रोजेक्ट किए मंजूर
Delhi Jal Board News: दिल्ली में सीवेज सफाई क्षमता 51.5 MGD बढ़ेगी. यमुना में गंदा पानी जाने में कमी आएगी जिससे यमुना का पानी स्वच्छ होगा.

दिल्ली में यमुना नदी की तस्वीर बदलेगी और पानी स्वच्छ होगी. दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड ने ₹917 करोड़ के सीवेज प्लांट प्रोजेक्ट मंजूर हैं. इस फैसले के बाद यमुना में गंदा पानी जाने में कमी आएगी. इस प्रोजोक्ट से सीवेज सफाई क्षमता 51.5 MGD बढ़ेगी. यमुना विहार में पुराना प्लांट 25 से 40 MGD होगा और नया 15 MGD प्लांट बनेगा. केशोपुर प्लांट 12 से 18 MGD तक बढ़ेगा. दक्षिण दिल्ली के 5 प्लांट की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी. सभी प्रोजेक्ट्स में 11–12 साल तक संचालन और देखभाल होगी.
यमुना के किनारे टेरिटोरियल आर्मी तैनात करने का अनुरोध
वहीं, दिल्ली सरकार ने यमुना नदी को साफ, स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से निगरानी के लिए केंद्र से नदी के किनारे टेरिटोरियल आर्मी तैनात करने का अनुरोध किया है. जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बुधवार (13 अगस्त) को यह जानकारी दी. एक महीने के स्वच्छता अभियान 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' में भाग लेते हुए वर्मा आईटीओ के निकट यमुना घाट पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से नदी के आसपास कूड़ा न फेंकने की अपील की.
प्रवेश वर्मा ने कहा, 'हमने देखा है कि लोग नदी के पास पूजा करने आते हैं, लेकिन उसके आस-पास प्लास्टिक की थैलियां फेंक देते हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे कूड़ा कचरा केवल निर्धारित स्थानों पर ही फेंकें, जिससे नदी को साफ रखने में मदद मिलेगी.'
केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव- प्रवेश वर्मा
मंत्री ने कहा, 'टेरिटोरियल आर्मी की तैनाती के संबंध में एक प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है और उम्मीद है कि इसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा.' उन्होंने कहा कि नदी को साफ स्वच्छ रखने के लिए जनता के बीच जागरूकता पैदा करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. दिल्ली सरकार यमुना की सफाई पर ध्यान केंद्रित कर रही है. नदी को कूड़ा-कचरा, खनन, अतिक्रमण से बचाने के लिए प्रादेशिक सेना तैनात करने के प्रस्ताव पर पहली बार इस साल अप्रैल में चर्चा हुई थी.
Source: IOCL





















