Sri Devi के 62nd Birthday पर उन्हें याद कर भावुक हुए fans | Khabar Filmy Hai | ABP News
बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा ताजा रहेंगी. श्रीदेवी की 13 अगस्त को बर्थ एनिवर्सरी है. श्रीदेवी के लिए उनके पति बोनी कपूर ने दो पोस्ट किए हैं और अपने दिल की बात उनके लिए लिखी है.
बोनी कपूर ने पोस्ट कर लिखा- हां, आप 62 की नहीं हुई हो आप 26 की हो गई हो. हैप्पी बर्थडे. हम आज भी आपके सारे बर्थडे जी रहे हैं. इस पोस्ट में उन्होंने श्रीदेवी की इंग्लिश-विंग्लिश लुक वाली फोटो शेयर की है.
वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा- 1990 में चेन्नई में श्रीदेवी की बर्थडे पार्टी थी जब मैंने उन्हें 26th बर्थडे विश किया था. जबकि वो उनका 27वां बर्थडे था, ताकि उन्हें एहसास हो कि वो जवान हो गई है. ये उनकी एक तारीफ थी कि हर गुजरते दिन के साथ वो जवान होती जा रही हैं. लेकिन उन्हें ऐसा लगा कि मैं उन्हें चिढ़ा रहा था.
इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक रेयर फोटो शेयर की है. इसमें बोनी कपूर हंस रहे हैं और श्रीदेवी उन्हें उंगली दिखाकर कुछ कह रही हैं.
All Shows






































