एक्सप्लोरर
Casting Couch पर बोलीं Bharti Singh- ऑडिशन के दौरान दोस्तों से कहा था - 15 मिनट में बाहर ना आई तो पुलिस बुला लेना
भारती सिंह
1/8

कॉमेडियन भारती सिंह ने छोटे से शहर से आकर बी-टाउन में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. भारती के लिए ये सफर काफी संघर्षों से भरा रहा है. अपने स्ट्रगल के दौरान भारती ने कास्टिंग काउच से जुड़े अपने एक बहुत बड़े डर का सामना किया था. इस बात का खुलासा उन्होंने फेमस कॉमेडियन और एक्टर मनीष पॉल के पोडकास्ट शो में किया है.
2/8

भारती सिंह ने मनीष के शो में बताया कि, एक बार अमृतसर के एक 5 स्टार होटल में कोई ऑडिशन चल रहा था. लेकिन वहां के लोगों को लग रहा था ये सब लड़कियों को छेड़ने के लिए एक बहाना है. लोगों की परवाह किए बिना मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां ऑडिशन देने के लिए गई थीं.
3/8

ऑडिशन के लिए जाते वक्त भारती ने अपने साथ आए दोस्तों से कहा था कि अगर मैं 15 मिनट में वापस बाहर नहीं आई तुम सब पुलिस को बुला लेना. कहीं ऐसा ना हो की वहां मेरी इज्जत लुट जाए.
4/8

इसके बाद भारती ने बताया कि, जब मैं ऊपर बने एक कमरे में ऑडिशन के लिए गई. जब वहां जाकर उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो डायरेक्टर निक्कर और वेस्ट में ही कमरे का दरवाजा खोलने आया. तब मैंने ये तो पूरी तैयारी में है. तब मैंने सोचा हाय ये तो ऐसे ही करते हैं छोटे शहर की लड़कियों को लाते हैं झांसा देते हैं.
5/8

वहीं भारती का डर तब और भी बढ़ गया जब डायरेक्टर ने उनसे पूछा कि वो क्या कर सकती हैं? इसके बाद भारती ने डायरेक्टर को अपना ऑडिशन दिया. जिसके बाद डायरेक्टर ने उन्हें अपना नंबर वहां छोड़ने को कहा, लेकिन उनके पास कोई कॉल नहीं आया.
6/8

फिर कुछ वक्त बाद भारती को एंडमोल से एक फोन आया. और उन्होंने बताया कि, उनका नाम द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के लिए चुना गया है. इस शो से भारती को एक पहचान मिली. और अपनी कॉमेडी से उन्होंने लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली.
7/8

मनीष के शो में भारती गरीबी और बढ़े हुए वजन पर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि, इस लाइफ में कोई मुझ जैसी मोटी लड़की को जो ज्यादा सुंदर भी नहीं है. उससे प्यार करेगा.
8/8

वहीं उन्होंने अपनी गरीबी के दिनों को याद करते हुए बताया कि, हमने अपनी लाइफ में बहुत बुरे दिन देखे है. एक वक्त था जब हमने नमक से रोटी खाई है, लेकिन आज हमारे पास सबकुछ है. अभी भी मैं बस हमेशा यही सोचती हूं कि मेरी फैमिली को वापस कभी भी उन हालातों का सामना ना करना पड़े.
Published at : 19 Jul 2021 08:19 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























