एक्सप्लोरर
'वो तो जोकर लग रहा था...' इस एक्टर को पसंद नहीं आया 'कल्कि 2898 एडी' में 'भैरव' का रोल, प्रभास के लिए कह दी ऐसी बात
Arshad Warsi On Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' जब फिल्म रिलीज हुई तो इसने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन भी किया. लेकिन बॉलीवुड के एक एक्टर को ना तो ये फिल्म पसंद आई और ना ही प्रभास का रोल.
27 जून 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. कई सितारों ने भी फिल्म को सराहा, लेकिन अब एक एक्टर ने 'कल्कि 2898 एडी' पर अपना रिव्यू दिया है और फिल्म में प्रभास के रोल को 'जोकर' जैसा बता दिया है.
1/7

ये एक्टर अरशद वारसी हैं जिन्होंने प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' देखी. लेकिन उन्हें ये साई-फाई फिल्म बिल्कुल अच्छी नहीं लगी.
2/7

अरशद ने अपने शो 'अनफिल्टर्ड' पर समिश भाटिया के साथ कल्कि 2898 एडी को लेकर बातचीत की. इस दौरान अरशद ने कहा- 'मैंने कल्कि देखी, मुझे तो अच्छी नहीं लगी. मुझे बहुत तकलीफ हुई.'
3/7

एक्टर ने फिल्म में अमिताभ बच्चन के रोल की तारीफ की. उन्होंने कहा- 'अमित जी दिमाग को झकझोर देने वाले थे. मैं उस शख्स को नहीं समझ सकता. मैं कसम खाता हूं कि अगर उनकी पावर हमें मिल जाए तो लाइफ बन जाए. वो अनरियल हैं.'
4/7

अरशद वारसी ने आगे प्रभास के बारे में बात की जिन्होंने फिल्म में भैरव का रोल निभाया है. उन्होंने कहा- 'प्रभास, मैं सच में दुखी हूं, वो क्यों था… वो एक जोकर की तरह था. क्यों?'
5/7

एक्टर ने कहा- 'मैं मैड मैक्स देखना चाहता हूं. मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं. तुमने उसको क्या बना दिया यार। ऐसा क्यों करते हो? मुझे नहीं समझ में आता.'
6/7

वर्कफ्रंट पर अरशद वारसी आखिरी बार 'असुर 2' में नजर आए थे. उनकी ये सीरीज जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है.
7/7

अब अरशद फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की तैयारी कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2025 में रिलीज हो सकती है.
Published at : 19 Aug 2024 08:21 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























