एक्सप्लोरर
'तू हीरो क्यों नहीं बन जाता', फिल्मों के सेट पर लाइट मैन का काम करते थे अक्षय कुमार, सबसे पहले गोविंदा ने किया था नोटिस
Akshay Kumar Worked As Light Man: अक्षय कुमार आज जिस मुकाम पर हैं वो उन्हें ऐसे ही नहीं मिला. एक वक्त था जब उन्होंने इंडस्ट्री में खूब धक्के खाए. अक्षय तो हीरो बनने के बारे में सोचते भी नहीं थे..
गोविंदा, दूसरी तरफ अक्षय कुमार
1/10

ये वो दौर था जब अक्षय कुमार अक्षय नहीं बल्कि राजीव ओम भाटिया (Rajiv Hari Om Bhatia) के नाम से जाने जाते थे. अक्षय को उस वक्त कोई हीरो के तौर पर नहीं जानता था.
2/10

अक्षय कुमार उस वक्त एक साधारण से शख्स जो कि शूटिंग सेट्स पर लाइट मैन का काम करते थे. वे फोटोग्राफर के साथ लाइट सेटअप का काम किया करते थे.
3/10

अक्षय को उस वक्त चंद पैसों की जरूरत होती थी, जो कि उनके गुजारे भत्ते के लिए काफी होती थी. वे दिहाड़ी पर काम किया करते थे. ऐसे में उनकी ये दिहाड़ी काफी दिन तक चल जाया करती थी.
4/10

एक बार अक्षय कुमार गोविंदा की फिल्म के सेट पर पहुंचे. उस वक्त गोविंदा का इंडस्ट्री में सिक्का चल रहा था. वे बड़े स्टार थे. ऐसे में अक्षय कभी अपना काम करते तो कभी गोविंदा का स्वैग छिप छिपकर देखते.
5/10

अक्षय ने एक इंटरव्यू के दौरान इस घटना का जिक्र किया था. एक वीडियो है जिसमें अक्षय ने बताया था-गोविंदा ही वह पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने अक्षय कुमार को नोटिस किया था. इतना ही नहीं उन्होंने अक्षय को उनकी वर्थ याद दिलाई थी कि वे भी हीरो बन सकते हैं.
6/10

अक्षय ने बताया था- एक्टर बनने से पहले मैं फोटोग्राफर्स के साथ लाइट मैन का काम करता था. लाइट बॉय के तौर पर मैंने ढेरों फिल्मी सितारों की पिक्चर्स क्लिक की हैं. मुझे उस दिन गोविंदा साहब की फोटोज भी क्लिक करनी थीं.
7/10

अक्षय ने कहा कि उन्होंने उनके द्वारा खीची गईं तस्वीरें गोविंदा को दिखाईं.तो उन्होंने फोटोज देखीं, फिर एक टक मुझे देखा.
8/10

'गोविंदा साहब ने मुझे देखा और कहा- बेटा तू हीरो क्यों नहीं बन जाता, हीरो लगता है तू. तब मैंने कहा था-क्यों मजाक कर रहे हो, आप फोटोज देखिए.'
9/10

गोविंदा ने उस वक्त साधारण से राजीव में एक स्टार देख लिया था.
10/10

आज अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. गोविंदा और अक्षय कुमार ने फिल्म भागम भाग में भी साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी, उनकी राइमिंग-टाइमिंग और कैमेस्ट्री इस फिल्म में कमाल थी.
Published at : 09 Aug 2023 10:05 AM (IST)
और देखें























