एक्सप्लोरर
Aamir Khan की '3 इडियट्स' का मिलीमीटर तो याद होगा आपको, अब दिखने लगा है इतना हैंडसम!
Where Is Aamir Khan 3 Idiots Millimetre: आमिर की पिक्चर 3 इडियट्स में मिलीमीटर की भूमिका निभाने वाले एक्टर को आज आप पहचान नहीं पाएंगे. एक्टर का नाम है राहुल कुमार और अब राहुल बेहद हैंडसम हो गए हैं.
आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स के मिलीमीटर हैं राहुल कुमार
1/10

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स यूथ में खूब चर्चा में रही. फिल्म की कहानी में एक 'मिलीमीटर' भी था जिसे बड़े ही रोचक ढंग से दिखाया गया था. वही साधारण सा दिखने वाला मिलीमीटर अब बेहद खूबसूरत नौजवान बन गया है.
2/10

फिल्म में राजू फरहान और रंछोरदार चांचड़ की तरह ही मिलीमीटर भी बेहद अहम और पॉपुलर किरदार रहा, इस किरदार को राहुल कुमार ने निभाया था. राजकुमार हिरानी की फिल्म से राहुल बेहद पॉपुलर हो गए थे. लेकिन अब उनके ट्रांसफॉर्मेशन से तो यकीन करना मुश्किल है कि ये वही राहुल हैं जो मिलीमीटर बने थे.
Published at : 20 Aug 2023 02:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























