एक्सप्लोरर
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर की 10 अनदेखी तस्वीरें- फैमिली फोटो देखकर आप भी कहेंगे ‘बीवी हो तो ऐसी’
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने दो शादी की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है और दूसरी का नाम हेमा मालिनी है. धर्मेंद्र की पहनी पत्नी प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी 1954 में हुई थी. प्रकाश कौर भले ही ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हो लेकिन खूबसूरती में बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस को मात देती हैं.
1/10

धर्मेंद्र और प्रकाश कौर अक्सर साथ दिख जाते हैं. दोनों की बॉन्डिंग कमाल है.
2/10

प्रकाश कौर हमेशा से ही सादगी की मूरत हैं. इस फोटो में वो साड़ी पहने खूबसूरत दिख रही हैं.
3/10

बच्चे संग प्रकाश कौर और धर्मेंद्र. प्रकाश कौर को साड़ी पहनने का बहुत शौक था. इस ब्लू साड़ी में प्रकाश बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.
4/10

इस फोटो में धर्मेंद्र पूरी फैमिली के साथ दिख रहे हैं. धर्मेंद्र और प्रकाश के चार बच्चे सनी, बॉबी, अजीता और विजेता हैं. इस रेयर फोटो में प्रकाश भी कमाल लग रही हैं.
5/10

इस फोटो में प्रकाश को ब्राउन साड़ी में देखा जा सकता है. वो फैशन के मामले में हमेशा आगे रही हैं. मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल और हैवी आईमेकअप धर्मेंद्र के लुक को निखार रहा है.
6/10

ये फोटो धर्मेंद्र और प्रकाश के पोते करण देओल की शादी का है. इसमें प्रकाश को चश्मा लगाए फैशनेबल अंदाज में देखा जा सकता है.
7/10

करण देओल की शादी में धर्मेंद्र और प्रकाश ने खूब एंजॉय किया था. हाथ में जाम लिए धर्मेंद और प्रकाश कौर की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
8/10

इस रेयर फोटो में प्रकाश को ब्लैक सूट में देखा जा सकता है. माथे पर बिंदी लगाए और हूप्स ईयररिंग्स पहने प्रकाश बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
9/10

बेटे सनी देओल संग प्रकाश कौर. प्रकाश कौर अपने बेटे सनी के साथ अक्सर दिखती हैं. सनी अपनी मां के साथ काफी क्लोज हैं. वो मां के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं.
10/10

मुमताज संग धर्मेंद्र और प्रकाश कौर. ये फोटो तब की है जब मुमताज धर्मेंद्र और प्रकाश से मिलने के लिए पहुंची थीं.
Published at : 19 Aug 2025 02:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























