एक्सप्लोरर
Amitabh Bachchan – Jaya Bachchan से लेकर Yami Gautam - Aditya Dhar तक, न खर्च किए करोड़ों, न हुआ धूम धड़ाका, ये थीं Bollywood की सिंपल वेडिंग
फोटो - सोशल मीडिया
1/6

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन(Amitabh Bachchan – Jaya Bachchan): भले ही अमिताभ और जया ने बेटे अभिषेक की शादी में खूब पैसा बहाया लेकिन इन दोनों की शादी बेहद सिंपल थी. परिवार और बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई इस शादी में कोई बड़ा धूम धड़ाका नहीं था. अचानक फिक्स हुई ये शादी किसी फाइव स्टार होटल में नहीं बल्कि घर पर ही रखी गई थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6

काजोल और अजय देवगन (Kajol – Ajay Devgan): 1999 में हुई दोनों की शादी मुंबई में ही हुई थी लेकिन इसमे दोनों के परिवार के अलावा इंडस्ट्री से इनके खास दोस्त ही शामिल हुए थे. बिना ताम झाम वाली ये शादी बेहद ही सिंपल थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/6

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा (Rani Mukherjee – Aditya Chopra): यूं तो रानी मुखर्जी बड़ी स्टार हैं लेकिन उन्होंने भी बिना शोर शराबे के करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी की थी. ये शादी इटली में हुई थी. जिसमें केवल परिवार के लोग ही मौजूद थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/6

दीया मिर्जा और वैभव रेखी (Dia Mirza – Vaibhav Rekhi): दीया मिर्जा और वैभव रेखी भी इसी साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधे. हैदराबाद में हुई इस शादी में भी ज्यादा हो हल्ला नहीं हुआ था. बल्कि दोनों ने खास लोगों की मौजूदगी में ही सात फेरे लिए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/6

यामी गौतम और आदित्य धर (Yami Gautam – Aditya Dhar): इसी साल 4 जून को यामी गौतम ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर हर किसी को चौंका दिया था. उनके दूल्हे हें आदित्य धर. बेहद ही सिंपल इस वेडिंग में गिनती के लोग थे. मुंबई की चकाचौंध से दूर ये शादी हिमाचल की वादियों में यामी के घर पर ही हुई थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/6

लीज़ा हेडन और डीनो लालवानी (Lisa Heydon – Dino Lalvani): बीच वेडिंग में लीजा हेडन और डीनो लालवानी ने एक दूसरे को अपना बनाया था. भले ही ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी लेकिन बेहद ही सिंपल अंदाज में हुई इस शादी का शोर भी कहीं नहीं मचा. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 13 Dec 2021 10:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























