एक्सप्लोरर
पति Vivek Dahiya संग वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं एक्ट्रेस Divyanka Tripathi, पूल में दिखाई दिलकश अदाएं
फोटो - इंस्टाग्राम
1/6

लगता है इन दिनों हर कोई वेकेशन के मूड में हैं. लिहाज़ा ज्यादातर सितारे मालदीव पहुंच गए हैं और जो मालदीव नहीं पहुंचे हैं वो अपने अपने तरीके से इन्जॉय कर रहे हैं. वहीं अब दिव्यांका त्रिपाठी भी पूल में रिलैक्स करती नज़र आई हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
2/6

दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो पूल में पानी से खेलती नज़र आ रही हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
3/6

वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्यांका ने काफी पॉजीटिव कैप्शन भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा है - लाइफ अभी बाकी है ...अपनी खुद की लहरें बनाएं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
4/6

इन शानदार तस्वीरों पर उनके फैंस भी काफी शानदार कमेंट कर रहे हैं. और लोगों को दिव्यांका का ये अनदेखा अंदाज़ खूब भा भी रहा है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
5/6

सिर्फ यहीं नहीं बल्कि एक्टर और दिव्यांका के पति विवेक दहिया ने भी पूल मे शानदार डाइव लेते हुए तस्वीर शेयर की है. आप तस्वीर में देख सकते हैं पूल में विवेक की परफेक्ट छलांग. (फोटो - इंस्टाग्राम)
6/6

इसके अलावा विवेक दहिया ने एक और तस्वीर शेयर की है जो एक शानदार रिसोर्ट की लग रही है. इस तस्वीर में डाइनिंग रूम में शीशे के पीछे खड़े नज़र आ पर हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
Published at : 21 Apr 2021 08:06 PM (IST)
और देखें























