एक्सप्लोरर
देवर-भाभी की ये 5 जोड़ियां हैं सुपरहिट, जानिए इनके बारे में सबकुछ
ईशान-मीरा राजपूत (फाइल फोटो)
1/5

Aditya Roy Kapur And Vidya Balan: आदित्य रॉय कपूर और विद्या बालन, दोनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिज़ी रहते हैं. हालांकि, दोनों के पास एक-दूसरे के बारे में कहने के लिए सिर्फ अच्छी बातें ही होती हैं. आदित्य और विद्या एक आदर्श भाभी-देवर की जोड़ी बनाते हैं.
2/5

Ishaan Khatter And Mira Rajput Kapoor: मीरा राजपूत अपने देवर, ईशान खट्टर के साथ एक खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों की प्यारी तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आती हैं. शाहिद कपूर के सौतेले भाई, ईशान ने अपने से सिर्फ एक साल बड़ी भाभी मीरा के साथ मज़बूत बंधन शेयर किया है.
3/5

Anil Kapoor And Sridevi: अनिल कपूर अपने परिवार के साथ और खास तौर से अपने भाई, बोनी कपूर और संजय कपूर के साथ करीबी रिश्ता रखते हैं. अनिल, बोनी के लिए उनकी पत्नी श्रीदेवी की मृत्यु के बाद मज़बूती से खड़े रहे थे. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था.
4/5

Divesh Takhtani And Esha Deol Takhtani: ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 29 जून, 2012 को शादी की थी. ईशा अपने देवर, दिवेश तख्तानी की बारात में दिल खोलकर नाची थीं. अपने देवर की शादी में, ईशा ने सुंदर हल्के गुलाबी और फॉन रंग की साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
5/5

Varun Dhawan And Jaanvi Desai: वरुण धवन के बड़े भैया, रोहित धवन और उनकी भाभी, जाह्नवी देसाई ने साल 2012 में शादी की थी. रोहित धवन और जाह्नवी देसाई 31 मई, 2018 को एक बच्ची के माता-पिता बन गए थे. वरुण ने अपनी भतीजी का बड़े प्यार से स्वागत किया था. वरुण अपनी भाभी से बेहद प्यार करते हैं और अपनी भतीजी को एक राजकुमारी की तरह रखते हैं.
Published at : 27 Sep 2021 08:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























