एक्सप्लोरर
Narendra Modi Italy visit: नरेंद्र मोदी के इटली दौरे से कांग्रेस को पड़ा दौरा! जानें, किस 'डर' से INC हुई परेशान
Narendra Modi Italy visit: सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा चली कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटली से लौटकर आने के बाद वीवीआईपी हेलिकॉप्टर (AgustaWestland) घोटाले में जांच और अभियोजन तेज हो सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली गए थे. यह उनके तीसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा थी. वहां पर भले ही भारतीय पीएम का बड़ी ही गर्मजोशी से स्वागत हुआ हो पर इससे कांग्रेस जरूर हैरान-परेशान बताई गई. आइए, जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ:
1/7

ऐसा माना जाता है कि उन दस्तावेजों के जरिए जो खुलासा होता उससे भारत के प्रमुख राजनीतिक परिवार और बिचौलियों के पूरे नामों का खुलासा हो जाता, जिन्हें अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में 600 करोड़ रुपए से अधिक की रिश्वत मिली थी. मामले में भारत में इसको लेकर रिश्वत प्राप्त करने वालों के नाम इतालवी अदालत के दस्तावेजों में सील कर दिए गए.
2/7

इस बीच, बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सवाल किया कि जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी की इटली यात्रा के बारे में कांग्रेस लगातार क्यों शिकायत कर रही थी और उन्होंने यह भी डिटेल शेयर किए कि सबसे पुरानी पार्टी को क्या 'हैरान-परेशान' कर रहा है.
Published at : 20 Jun 2024 11:01 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड

























