एक्सप्लोरर
Maharashtra Elections: महायुति में सीट शेयरिंग पर बन गई बात? जानें, कौन कितने पर लड़ सकता है चुनाव
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में जल्द चुनाव होने वाले हैं. हालांकि, तारीखों का ऐलान अभी हुआ नहीं है. मगर महायुति में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसकी घोषणा जल्द हो सकती है.
महाराष्ट्र चुनाव में महायुति गठबंधन सीट बंटवारे को लेकर जल्द करेगी ऐलान
1/7

महाराष्ट्र में नवंबर से पहले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि, तारीखों का ऐलान अब तक हुआ नहीं है, लेकिन एनडीए गठबंधन में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसकी घोषणा जल्द ही हो सकती है.
2/7

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महायुति गठबंधन सरकार में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) के बीच सीटों पर सहमति बन गई है.
3/7

सूत्रों के मुताबिक भाजपा सबसे ज्यादा सीटों पर, यानी की 155 से 160 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इसी के साथ-साथ शिवसेना (शिंदे गुट) 90 से 95 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
4/7

बात करें एनसीपी (अजित पवार) की पार्टी की तो वह 35 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. हालांकि, अभी इस पर मोहर लगना बाकी है.
5/7

बीते कुछ दिनों से महायुति गठबंधन के बीच बैठकों का दौर जारी है, जिसके बाद सहमति बनती नजर आ रही है. 240 सीटों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन अभी भी 45 सीटें ऐसी हैं, जिस पर पार्टियों की सहमति बनना बाकी है.
6/7

वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बीते रोज राज्य में पार्टी के सभी नेताओं को चुनावों से पहले आंतरिक मतभेदों को दूर करने को कहा है. उनका कहना है कि जिस संगठन के कार्यकर्ता अलग-अलग दिशाओं में काम करते हैं, वह संगठन कभी सफल नहीं हो पाता है.
7/7

अमित शाह ने कहा था कि यदि किसी पार्टी में निराशा है तो सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला जाना चाहिए, ताकि मतदाता पार्टी के साथ बने रहें. इसी के साथ-साथ उन्होंने स्थानीय नेताओं से हर मतदान केंद्र पर 10 कार्यकर्ता नियुक्त करने को कहा है.
Published at : 03 Oct 2024 05:57 PM (IST)
और देखें























