एक्सप्लोरर
Lok Sabha Elections 2024: 'गंगा पहले से ज्यादा प्रदूषित हो गई, देश पर कर्ज बढ़ा', लालू यादव ने पीएम मोदी से पूछे 8 सवाल
Lok Sabha Elections 2024: लालू यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा “पत्रकार लोग नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू ले रहे हैं लेकिन कोई अपना पत्रकारिता धर्म नहीं निभा रहा. किसी ने डर के मारे प्रधानमंत्री से नहीं पूछा कि,”
पहले सवाल में लालू ने पूछा कि आपने सालाना 𝟐 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ? आपने वह वादा किस आधार और अध्ययन के तहत किया था?
1/8

लालू ने पूछा, आपने कहा था कि लाखों करोड़ काला धन विदेशों में है, प्रत्येक के खाते में 𝟏𝟓-𝟏𝟓 लाख रुपए यूं ही आ जाएगा, वह क्यों नहीं आया? यह किसी पत्रकार ने नहीं पूछा?
2/8

बिहार के पूर्व सीएम ने कहा, आपने गंगा सफ़ाई की बात की? उसका क्या हुआ? बल्कि गंगा मैया को पहले से अधिक प्रदूषित कर दिया है। किसी पत्रकार ने नहीं पूछा?
3/8

लालू ने पूछा, पहले देश पर कितना कर्ज था, अब कितना है? 𝟏𝟎 वर्षों में इन्होंने चार गुणा कर्ज क्यों बढ़ा दिया?
4/8

लालू ने कहा, इन्होंने पूँजीपतियों का 𝟐𝟓 लाख करोड़ माफ़ क्यों किया?
5/8

लालू ने कहा, कोई नोटबंदी का ज़िक्र नहीं कर रहा? ना ही इसके फायदे पूछ रहा है?
6/8

राजद मुखिया ने पूछा, इनके कार्यकाल में रिकॉर्डतोड़ महंगाई और बेरोज़गारी क्यों बढ़ी?
7/8

लालू ने पूछा, बिहार ने आपको इतने सांसद दिए लेकिन आपने बिहार को क्या दिया?
8/8

लालू ने अंत में लिखा “ये इंटरव्यू नहीं पटकथा है. एक सवाल पूछने से पहले पत्रकार लोग 𝟑 मिनट मक्खन लगाते हैं, फिर चासनी में लपेट एक सवाल पूछते है, फिर 𝟑 मिनट मक्खन लगाते हैं. इतना स्क्रिप्टेड भी नहीं होना चाहिए”
Published at : 26 May 2024 11:06 AM (IST)
और देखें























