एक्सप्लोरर
'किसी मजहब से नहीं जोड़ना चाहती', ओवैसी के जय फिलिस्तीन के नारे पर बोली सपा सांसद इकरा चौधरी
Iqra Choudhary On Owaisi Statement: सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी शपथ ग्रहण के बाद जय फिलिस्तीन के नारे के बाद सपा की युवा सांसद इकरा चौधरी ने कहा कि इस तरह की ओथ सेरेमनी हमने पहले कभी नहीं देखी थी.
असदुद्दीन ओवैसी के जय फिलिस्तीन नारे पर इकरा चौधरी के बोल
1/5

सांसदों द्वारा बीते रोज (26 जून) शपथ ग्रहण की गई. तो वहीं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी शपथ ग्रहण के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगा दिया. इसको लेकर समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा चौधरी ने कहा कि इस तरह की ओथ सेरेमनी हमने पहले कभी नहीं देखी थी. सभी ने बहुत सी चीज प्रोक्लेम की. लोगों ने अपनी श्रद्धा और नियत के हिसाब से बात की.
2/5

इकरा चौधरी ने कहा कि मैं जिस पद की शपथ लेने जा रही थी, उस पद पर होना भी मुझे संविधान से ही मिलता है. मैं इस पद को किसी मजहब में उलझने के बजाय सिर्फ संविधान में रखना चाहती थी. इकरा चौधरी ने कहा कि जब तक संविधान है हमें इस देश में अपना-अपना मजहब अपनाने का अधिकार है.
Published at : 27 Jun 2024 02:10 PM (IST)
और देखें

























