एक्सप्लोरर
I.N.D.I.A-NDA में महायुद्ध! वो चार किरदार जिन पर मची खींचतान, नीतीश कुमार-चंद्रबाबू नायडू का भी आया नाम
Elections 2024: विपक्षी गठजोड़ इंडिया सियासत के इन चार दिग्गजों को लेकर इस भी बल दे रहा है, क्योंकि ये उसके लिए बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
महाराष्ट्र-हरियाणा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और यूपी में 10 सीटों पर विस उप-चुनाव से पहले विपक्ष के इंडिया ब्लॉक और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच छिड़ने वाले महायुद्ध की नींव पड़ चुकी है. इस जंग की बुनियाद के आधार सियासत के चार दिग्गज बने हैं, जिनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू का भी नाम है. आइए, जानते हैं इस बारे में:
1/11

इंडिया ब्लॉक ने उन बड़े नेताओं को आधार बनाकर एनडीए को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया, जो उसकी सरकार बनाने में इस बार अहम रहे.
2/11

पहला किरदार बिहार सीएम और जेडी(यू) के मुखिया नीतीश कुमार हैं, जबकि दूसरी शख्सियत आंध्र सीएम और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू हैं.
3/11

दोनों सीनियर नेताओं को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (इंडिया ब्लॉक का हिस्सा) ने कहा कि सरकार चलाने के लिए पैकेज दिया जा रहा है.
4/11

अखिलेश यादव ने बताया कि वे लोग किसानों और गरीबों के लिए पैकेज मांगते हैं, जबकि एनडीए सरकार वजूद बचाने के लिए लिए पैकेज देती है.
5/11

सपा अध्यक्ष ने इस दौरान अहम टिप्पणी की और कहा, "अगर पैकेज से ही सरकार बननी है तब हम इंडिया ब्लॉक वाले भी पैकेज तैयार रखें."
6/11

कहानी में तीसरा किरदार वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मुखिया जगन मोहन रेड्डी हैं, जिनकी हाल ही में दिल्ली में अखिलेश यादव से मुलाकात हुई.
7/11

जगन मोहन रेड्डी एनडीए का आधिकारिक तौर पर हिस्सा तो नहीं रहे मगर वह बीजेपी के नेतृत्व वाले गठजोड़ को लंबे समय से सपोर्ट करते आए हैं.
8/11

इंडिया ब्लॉक मौके को भुनाना चाहता है. उसे लगता है कि एनडीए से फिलहाल खफा जगन रेड्डी को अपने पाले में लाकर गेम किया जा सकता है.
9/11

अब चौथा किरदार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चीफ, यूपी के नगीना से लोकसभा सांसद और भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद हैं.
10/11

चंद्रशेखर आजाद के एमपी बनने के बाद इंडिया को कमी खल रही है और इसके संकेत सीपीआई(एमएल) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने दिए हैं.
11/11

दीपांकर भट्टाचार्य ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में साफ संकेत दिए कि जो लोग लोकतंत्र और संविधान के साथ हैं, उन्हें इंडिया ब्लॉक में होना चाहिए.
Published at : 25 Jul 2024 03:38 PM (IST)
और देखें























