एक्सप्लोरर
Haryana Elections: राहुल गांधी ने RSS को लेकर अब ये क्या कह दिया, जानें क्यों भरी रैली में लगने लगे ठहाके
Haryana Elections: हरियाणा में कांग्रेस अपनी विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है, जिसके दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं कांग्रेस ने RSS को भी घेरा.
राहुल गांधी ने मोदी-शाह समेत आरएसएस पर जमकर निशाना साधा
1/7

हरियाणा चुनाव में प्रचार में कांग्रेस जीत तोड़ मेहनत कर रही है. वह हर मौके ढूंढ रही है, जिससे वह बीजेपी पर वार कर सके. एक बार फिर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है, लेकिन इस बार RSS को भी घेरा.
2/7

हरियाणा में कांग्रेस अपनी विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है, जिसके दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यदि भाजपा और कांग्रेस के बीच का फर्क समझना है तो वह यह है कि भाजपा संविधान को खत्म करती है और हम इसकी रक्षा करते हैं.
3/7

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने पहले आधार कार्ड बनवाया अब हरियाणा में परिवार पहचान पत्र कार्ड बनवा दिया है, लेकिन भाजपा ने असल में परिवार परेशान पत्र बना दिया है और परिवारों को परेशान कर रही है. कभी आमदनी खूब बढ़ जाएगी तो कभी घट जाएगी कभी रोजगार ही नहीं दिया जाएगा.
4/7

राहुल गांधी का कहना है कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी परिवार पहचान पत्र को खत्म कर देगी. वह बोले कि लड़ाई संविधान की है. यह बाबासाहेब अंबेडकर और गांधी जी का संविधान है. इसकी कांग्रेस पार्टी जान देकर इसकी रक्षा करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि कहना तो नहीं चाहिए, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस का तूफान आ रहा है.
5/7

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे टाइगर हरियाणा में घूम रहे हैं. कभी-कभी यह शेर आपस में लड़ जाते हैं और मेरा काम शेरों को एक साथ खड़ा करने का है. राहुल गांधी बोले कि जब भी मैं कहीं जाता हूं तो एक व्यक्ति मुस्कुराता है वह है कांग्रेसी और एक मुंह बनाकर दिखता है वह होते है आरएसएस वाले. यह छुप नहीं पाते कभी-कभी पार्टी में भेष बदलकर आ जाते हैं, लेकिन हम इन्हें पहचान लेते हैं.
6/7

राहुल गांधी ने कहा कि डर के कारण हमारे भी लोग दूसरी ओर भाग गए हैं, लेकिन वहां पर वह मुस्कुरा नहीं सकते. मोदी के सामने उनको सीरियस बैठना होता है. आप लोग वह हो जो कभी डरे नहीं.
7/7

अमित शाह और मोदी की स्पीच में लोग सीरियस बैठे होते हैं कि कुछ गलती से कह ना दें, लेकिन यहां पर किसी ने कुछ कह भी दिया तो कोई बात नहीं हम संभाल लेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोहब्बत की पार्टी है और आप लोग मोहब्बत वाले बब्बर शेर हो.
Published at : 02 Oct 2024 01:26 PM (IST)
और देखें























