एक्सप्लोरर
रोमानिया की करेंसी का भारत में कितना होता है मूल्य? जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान; इनकी रहती है डिमांड
Romanian Currency: क्या आपको पता है कि रोमानिया की करेंसी भारत के कितने रुपये के बराबर है. आइए जानते हैं वहां जॉब करने के फायदे...
विदेश में नौकरी करने का सपना देखने वाले भारतीय युवाओं के लिए रोमानिया पिछले कुछ सालों में एक नया और तेजी से उभरता विकल्प बना है. खासकर टेक्निकल, कंस्ट्रक्शन, हॉस्पिटैलिटी और सर्विस सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की मांग बढ़ने से भारत से रोमानिया जाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि रोमानिया में मिलने वाली सैलरी का भारत में क्या मूल्य बनता है?
1/6

इसी बीच एक आंकड़ा सामने आया है जो युवाओं को यह समझने में मदद करेगा कि रोमानिया में काम करने पर असल कमाई कितनी होती है. 1 रोमानियन ल्यू (Romanian Leu) की कीमत भारत में 20.52 रुपये है.
2/6

यानी अगर आप रोमानिया में 1,000 लेउ कमाते हैं, तो भारत में उसकी कीमत करीब 20,520 रुपये बैठती है. यही कारण है कि रोमानिया में नौकरी करने वाले कई भारतीय अपने घर पर अच्छी बचत भेज पाते हैं.
3/6

रोमानिया की करेंसी को लेकर लोगों में काफी जिज्ञासा रहती है. यूरोप का हिस्सा होने के बावजूद रोमानिया यूरो का इस्तेमाल नहीं करता, बल्कि अपनी अलग राष्ट्रीय मुद्रा “ल्यू” का प्रयोग करता है. लेकिन भारत के हिसाब से इसका मूल्य काफी मजबूत माना जाता है.
4/6

ऐसे में भारत से जाने वाले कर्मचारी जब हर महीने सैलरी को रुपये में बदलकर देखते हैं, तो उनके लिए यह आय काफी अधिक रहती है. यही वजह है कि आज भारत से कई युवा रोमानिया की तरफ नए अवसरों की तलाश में कदम बढ़ा रहे हैं.
5/6

नौकरी के दृष्टिकोण से देखें तो रोमानिया में सबसे ज्यादा नौकरियां कंस्ट्रक्शन वर्कर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, हेल्पर, सुपरवाइज़र, ड्राइवर, वेल्डर, होटल स्टाफ, मशीन ऑपरेटर और आईटी संबंधित पदों में मिल रही हैं.
6/6

इन सभी क्षेत्रों में सैलरी 2,000 से 4,000 लेउ प्रतिमाह तक पहुंच जाती है, जो भारतीय रुपये में 40,000 से 80,000 रुपये या उससे अधिक भी हो सकती है. वहीं विशेषज्ञता वाले कामों पर यह कमाई और ज्यादा बढ़ जाती है.
Published at : 10 Dec 2025 12:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























