एक्सप्लोरर
ICSI में निकली भर्ती, यंग प्रोफेशनल और असिस्टेंट यंग प्रोफेशनल के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
ICSI ने यंग प्रोफेशनल और असिस्टेंट यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती निकाली है, उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के तहत इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने यंग प्रोफेशनल और असिस्टेंट यंग प्रोफेशनल के पदों के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार ICSI की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
1/6

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को CA/CS/CMS क्वालिफाइड या सेमी-क्वालिफाइड होना आवश्यक है. यानी चाहे आप पूरी तरह क्वालिफाइड हों या सेमी-क्वालिफाइड, दोनों ही पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
2/6

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना आवेदन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2025 के आधार पर की जाएगी. इसका उद्देश्य यह है कि युवा और योग्य उम्मीदवार ही इस भर्ती का लाभ उठा सकें.
3/6

इन पदों पर चयन मेरिट बेसिस पर किया जाएगा. यानी आपकी योग्यता और अनुभव के आधार पर ही चयन होगा. इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा, जिससे प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनी रहती है.
4/6

यंग प्रोफेशनल के लिए पहले साल 75,000 रुपये प्रतिमाह, दूसरे साल 80,000 रुपये प्रतिमाह और तीसरे साल 85,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी निर्धारित की गई है.
5/6

असिस्टेंट यंग प्रोफेशनल के लिए पहले साल 40,000 रुपये प्रतिमाह, दूसरे साल 42,500 रुपये प्रतिमाह और तीसरे साल 45,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. इसका मतलब है कि यंग प्रोफेशनल के रूप में शुरुआत करते ही आपको आकर्षक पैकेज मिलेगा और अनुभव के साथ आपकी सैलरी बढ़ती रहेगी.
6/6

आवेदन करना आसान है. इसके लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर जाएं. वहां Recruitment सेक्शन में क्लिक करें और संबंधित भर्ती के लिंक पर जाएं. आवेदन फॉर्म खोलें, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म भरें. फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें.
Published at : 15 Oct 2025 02:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























