एक्सप्लोरर
सिर्फ इंटरव्यू से बनेगा करियर, कैनरा बैंक सिक्योरिटीज में बिना लिखित परीक्षा होगी भर्ती
कैनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड की तरफ से ट्रेनी (सेल्स एंड मार्केटिंग) के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिनके लिए उम्मीदवार फटाफट अप्लाई कर लें.
अगर आप बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. कैनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड (CBSL) ने युवाओं के लिए शानदार अवसर निकाला है. कंपनी ने ट्रेनी (सेल्स एंड मार्केटिंग) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. खास बात यह है कि उम्मीदवारों को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी, बल्कि चयन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होगा.
1/6

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों के पास 6 अक्टूबर 2025 (शाम 6 बजे तक) का समय है. आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है.
2/6

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएट) होना जरूरी है और ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. आवेदन के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष तय की गई है और उम्र की गणना 31 अगस्त 2025 तक होगी.
3/6

अगर किसी उम्मीदवार ने पहले से कैपिटल मार्केट या फाइनेंशियल सर्विसेज में काम किया है, तो उन्हें अधिकतम आयु सीमा में छूट मिल सकती है. इसके लिए उन्हें अपने अनुभव का प्रमाण पत्र देना होगा. साथ ही, सभी उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना जरूरी है.
4/6

इंटरव्यू की जानकारी सीधे उम्मीदवार की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी. हालांकि, यह ध्यान रखना होगा कि इंटरव्यू कॉल मिलना ही फाइनल चयन की गारंटी नहीं है. उम्मीदवारों को इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पात्रता जांच से भी गुजरना होगा.
5/6

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 22,000 रुपये का फिक्स्ड स्टाइपेंड मिलेगा. इसके अलावा, अगर उम्मीदवार का प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो उसे 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त इंसेंटिव भी दिया जाएगा. यानी कुल मिलाकर उम्मीदवार को 24,000 रुपये तक मासिक सैलरी मिल सकती है.
6/6

सबसे पहले उम्मीदवारों के आवेदन की स्क्रीनिंग होगी. इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से किया जा सकता है.
Published at : 08 Sep 2025 03:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























