एक्सप्लोरर
UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव की सैलरी में लगेंगे उड़ान के पंख! जानें 8वें पे कमीशन के बाद कितनी बढ़ेगी सैलरी?
8वें पे कमीशन लागू होने के बाद यूपीएससी एग्जाम 2023 में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव की सैलरी कितनी हो जाएगी. आइए जानते हैं डिटेल्स...
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया और 54.27 प्रतिशत अंक हासिल किए. आदित्य पहले IPS के लिए सेलेक्ट हो चुके थे. आइए जानते हैं 8वें पे कमीशन के बाद उनकी सैलरी कितनी होगी.
1/6

आदित्य श्रीवास्तव की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल, अलीगंज ब्रांच से हुई. 12वीं बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए. इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री पूरी की और एमटेक भी किया.
2/6

आदित्य ने शुरू में कुछ समय तक नौकरी की, लेकिन बाद में उन्होंने इस्तीफा देकर पूरी तरह यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. साल 2022 में तीसरे प्रयास में उन्होंने 216वीं रैंक हासिल की और IPS बन गए.
3/6

लेकिन आदित्य की महत्वाकांक्षा यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान भी UPSC की तैयारी जारी रखी और साल 2024 में सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर बन गए.
4/6

आदित्य की UPSC मार्कशीट के अनुसार उन्होंने कुल 1099 मार्क्स हासिल किए. मेन्स में उन्हें 899 अंक और पर्सनालिटी टेस्ट में 200 अंक मिले. पहले पेपर निबंध में उन्होंने 117 अंक प्राप्त किए, जबकि GS पेपर में 474 अंक आए.
5/6

ऑप्शनल पेपर I (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में 148 और ऑप्शनल II में 160 अंक हासिल किए. यह शानदार प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत और लगातार अभ्यास का नतीजा है.
6/6

8वें पे कमीशन के अनुसार IAS/IPS अधिकारी (लेवल-10) की सैलरी पहले 56,100 रुपये थी. अब 8वें पे कमीशन के बाद आदित्य की नई सैलरी लगभग 1,60,446 रुपये प्रति माह होगी. इसमें भत्ते और अन्य सुविधाएं अलग से मिलेंगी.
Published at : 21 Oct 2025 09:09 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























