एक्सप्लोरर
Rezvani Armoured SUV: आर्मी टैंक जैसे फीचर्स से लैस है यह एसयूवी, गोलियों और बम का हमला भी है बेअसर, जानें कीमत
कैलिफोर्निया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Rezvani Motors ने जबरदस्त मिलिट्री ग्रेड SUV को लॉन्च किया है, कंपनी ने इस धाकड़ SUV को Rezvani Vengeance नाम दिया गया है.
रेजवानी आर्मर्ड एसयूवी
1/5

इस कार को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाया गया है. यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए इसमें बुलेटप्रूफ ग्लास, बॉडी आर्मर, रन-फ्लैट मिलिट्री टायर, स्मोक स्क्रीन, अंडरसाइड एक्सप्लोसिव प्रोटेक्शन और नाइट विजन देखने को मिलता है. वहीं एमरजेंसी जैसे हालात से निबटने के लिये इस कार में 7 बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, हाइपोथर्मिया किट और गैस मास्क पैकेज भी रखे गए हैं.
2/5

यह कार दिखने में सामान्य कारों से बिल्कुल अलग है. इसमें काफी मसक्युलर डिजाइन के साथ इसमें 22 इंच के व्हील और 35 इंच टायर दिए गए हैं. इसके आलावा पीछे की तरफ एक बहुत ही बड़ा LED लाइट बार भी देखने को मिलता है.
Published at : 16 Oct 2022 12:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























