एक्सप्लोरर
Yashodha Jayanti 2024: बच्चों का लंबी उम्र और खुशहाल जीवन के लिए आज रखा जाएगा यशोदा जयंती का व्रत
Yashodha Jayanti 2024: साल 2024 में कब रखा जाएगा यशोदा जयंती का व्रत, जानें इस दिन का महत्व और क्यों रखा जाता है इस दिन व्रत.
यशोदा जयंती 2024
1/5

यशोदा कृष्ण भगवान की मां थी, जिन्होंने उन्हें जन्मा नहीं था लेकिन उनका लालन-पालन किया था. भगवान श्री कृष्ण की मां यशोदा के जन्मदिन के अवसर पर इस दिन को बहुत धूम धाम से मनाया जाता है. इसीलिए इस दिन को यशोदा जयंती के नाम से जाना जाता है.
2/5

यशोदा जयंती साल 2024 में 1 मार्च, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन का विशेष महत्व है. इस दिन को विशेष रूप से कृष्ण मंदिरों में मनाया जाता है.
3/5

आइये जानते हैं बहुत से ऐसे सवाल जो असर लोगों के दिमाग में आते हैं कि आखिर मैय्या यशोदा का जन्म कब हुआ था? फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को ब्रह्मा जी के आशीर्वाद से मां यशोदा का जन्म हुआ था. उनका जन्म ब्रज में हुआ था.भगवान श्री कृष्ण का जन्म देवकी जी के गर्भ से मथुरा के राजा कंस के कारागार में हुआ था. तभी श्री कृष्ण के पिता वसुदेव कृष्ण को अपने चचेरे भाई नंद बाबा के पास गोकुल में ले आएं और यशोदा और नंद ने उनका लालन पाल किया दिया था.
4/5

सवालों में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल यह है कि मां यशोदा किसका अवतार है? भागवत पुराण के मुताबिक, यशोदा वसु द्रोण की पत्नी धारा का अवतार थीं. यशोदा के पिता सुमुख, एक धनी व्यापारी थे.
5/5

यशोदा का असली नाम क्या है? यशोदा का असली नाम पाटला था. पाटला और सुमुख नाम के गोप की बेटी यशोदा थीं. यशोदा का विवाह ब्रज के राजा नंद से हुआ था. नंद, ब्रह्मा के वरदान से मिले द्रोण नाम के वसु थे. नंद और उनकी पत्नी यशोदा ने कृष्ण और बलराम दोनों का पालन-पोषण किया.
Published at : 27 Feb 2024 04:30 PM (IST)
और देखें























