एक्सप्लोरर
आज दिखेगा साल का दूसरा सबसे बड़ा Supermoon, देखिए बीवर मून के अद्भुत नजारें!
November Supermoon 2025: नवंबर महीने में साल का दूसरा सूपर मून लग चुका है. इस मौके पर चंद्रमा की रोशनी आम दिनों से ज्यादा चमक से भरी रहने वाली है. आइए जानते हैं इस सूपरमून के बारे में.
सुपरमून 2025
1/6

5 नवंबर 2025 को साल का सबसे बड़ा पूर्णिमा, जिसे सुपरमून या बीवर मून के नाम से भी जाना जाता है. यह बुधवार यानी की आज की रात आकाश को असाधारण रूप से चमक करेगा.
2/6

यह साल 2025 का दूसरा सूपरमून है. कहने का मतलब इस साल पृथ्वी के सबसे समीप का पूर्ण चंद्रमा है, जिससे यह साल का सबसे बड़ा चमकदार चंद्र घटना बन गया है.
3/6

दरअसल सूपरमून तब होता है, जब पूर्णिमा (चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है). क्योंकि चंद्रमा की कक्षा एक पूर्ण वृत्ताकार नहीं है, जिस वजह पृथ्वी से इसकी दूरी लगातार बदलती रहती है. इस दौरान चंद्रमा 14 से 30 प्रतिशत अधिक चमकीला दिखाई देता है.
4/6

नवंबर महीने में लगा ये सूपरमून हमारी पृथ्वी से करीब 3 लाख 57 हजार किलो मीटर की दूरी पर है, जो सामान्य पूर्णिमा से करीब 17 हजार मील अधिक निकट होगा.
5/6

नवंबर माह के सूपरमून को बीवर मून भी कहा जाता है, जो किसी परंपरा से जुड़ा एक नाम है. बीवर मून सर्दियों की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है.
6/6

सूपरमून को देखने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां शहर की रोशनी न पहुंचें. आप किसी पार्क या खुले मैदान में भी जा सकते हैं. इस खगोलीय घटना को देखने के लिए आपको दूरबीन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Published at : 05 Nov 2025 09:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























