एक्सप्लोरर
Shani Vakri 2025: मीन राशि में शनि हुए वक्री, इन राशियों का लगाएंगे बेड़ा पार
Shani Vakri 2025: आज 13 जुलाई 2025 को शनि मीन राशि में 138 दिनों के लिए वक्री हो चुके हैं. इस दौरान शनि कुछ राशियों को कष्ट देंगे तो नहीं कुछ राशियों के कष्टों का बेड़ा पार भी लगाएंगे.
मीन राशि में शनि वक्री
1/6

ज्योतिष के अनुसार जब-जब शनि की चाल में बदलाव होता है इसका असर राशिचक्र की सभी राशियों पर भी पड़ता है. आज 13 जुलाई को शनि मीन राशि में वक्री हो चुके हैं. 30 साल बाद शनि मीन राशि में वक्री हुए है और 28 नवंबर 2025 तक इसी अवस्था में रहेंगे.
2/6

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, वर्तमान में शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं और इसी राशि में अब वक्री भी हो गए हैं. मीन जोकि गुरु की राशि मानी जाती है. ऐसे में शनि वक्री का समय कुछ राशियों के लिए नकारात्मक तो कुछ के लिए लाभकारी भी साबित होगा.
Published at : 13 Jul 2025 09:11 AM (IST)
और देखें

























