एक्सप्लोरर
Mangal Gochar 2023: कन्या राशि वालों के लिए मंगल का गोचर है विशेष, जानें अपना राशिफल
Mangal Gochar 2023: मंगल 10 मई से 1 जुलाई 2023 तक कर्क राशि में रहेंगे. 30 मई 2023 को कर्क राशि में मंगल को शुक्र का संग मिलेगा, जानते हैं कन्या राशि पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.
कन्या राशिफल मंगल गोचर 2023
1/6

Mangal Gochar 2023: कन्या राशि- मंगल तीसरे व 8वें हाउस के लार्ड होकर 11वें में विराजित है. मंगल 11वें भाव में होंगे, अत: आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और आर्थिक तौर पर भी मजबूत बनेंगे.आपको बिजनेस में लाभ मिल सकता है.
2/6

तमाम ख्वाहिशें पूरी होंगी. शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें आ सकती हैं. लेकिन आप स्थिति को संभाल लेंगे.लव लाइफ में तनाव आ सकता है, शुक्र-मंगल का प्रभाव पंचम भाव पर रहेगा, जिसमें मंगल नीचस्थ है.
3/6

शिक्षा के लिए समय अनुकूल है, संगीत, कला, और खेलों से जुड़े लोगों के लिए समय सहयोगी रहेगा. विदेश जाकर शिक्षा अध्ययन करने के लिए ग्रह गोचर का लाभ आपको इस समय मिल रहा है.
4/6

बचत धन में कमी हो सकती है, नीच के मंगल की चौथे दृष्टि दूसरेहाउस पर हैं इस समय में. धन विनियोजन सोच समझ कर करना होगा, अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है.
5/6

कुटुम्ब जनों के साथ विनय के साथ पेश आयें, सम्मान और शिष्टता बनाए रखें. बड़ों पर क्रोध करने की स्थिति बन सकते है, आपको इससे बचना होगा.
6/6

उपाय - वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएं. अपने पास सदैव चांदी रखें, अंधजनों या जिनकी एक आंख हो उनसे दूरी बनाएं रखें तथा चिड़ियों को दाना डालें.
Published at : 09 May 2023 06:42 PM (IST)
और देखें























