एक्सप्लोरर
Guru Gochar 2024: गुरू का गोचर है विशेष, एक साल बाद देव गुरू बृहस्पति मेष से वृष राशि में करेगें राशि परिवर्तन
Guru Gochar 2024: गुरू ग्रह धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. गुरू का गोचर लगभग साल में एक बार होता है. आइये जानते हैं साल 2024 में कब होगा गुरू ग्रह बृहस्पति का गोचर.
गुरू गोचर 2024
1/5

गुरू देव बृहस्पति को एक शुभ ग्रह माना गया है. गुरू का गोचर होने से आर्थिक और सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है. साल 2024 में गुरू का गोचर 1 मई , बुधवार को दोपहर 1.50 मिनट पर होगा.
2/5

इस समय गुरू मेष राशि में विराजमान है. मेष राशि में गुरू ग्रह का गोचर 22 अप्रैल 2023 में हुआ था. अब करीब के1 साल एक बाद गुरू देव बृहस्पति अपना राशि परिवर्तन करेंगे. गुरू ग्रह मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे.
3/5

इसके बाद मिथुन राशि में गुरू ग्रह 2025 में 14 मई को प्रवेश करेंगे. साल 2025 में गुरू का गोचर 3 बार होगा. देव गुरु बृहस्पति एक राशि में 12 महीने यानी एक साल तक रहते हैं. इसके बाद राशि परिवर्तन करते हैं. इस तरह, गुरु के एक राशि में दोबारा आने में करीब 12 साल का समय लगता है.
4/5

गुरू ग्रह धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. एक राशि से दूसरी राशि में गुरू ग्रह को 12 से 13 महीने का समय लगता है. यह ग्रह आशीर्वाद, विास और भाग्य का ग्रह है.
5/5

अगर आपकी कुंडली में गुरू ग्रह की स्थिति खराब होगी तो आपका भाग्य आपका साथ नहीं देता. आपके काम में रुकावटें आने लगती है. शादी में देरी, विवाह में समस्याएं आने लगती है. हेल्थ में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है.
Published at : 26 Feb 2024 03:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























