एक्सप्लोरर
December Horoscope 2022: वृषभ राशि वालों को दिसंबर के महीने में हो सकता है लाभ, जानें अपना मासिक राशिफल
December Rashifal 2022, Monthly Horoscope: वृष राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal December 2023).
वृष राशिफल दिसंबर 2022,
1/5

वृष हेल्थ राशिफल: 2,3,7,8,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष व 19,20 दिसम्बर को षष्ठ भाव में चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे दिसम्बर माह की शुरूआत में स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड सकता है. महीने की शुरूआत से 15 दिसम्बर तक अष्टम भाव से पाप कर्तरी दोष रहेगा जिससे ट्रैवल करते समय सावधानी जरूर रखें.
2/5

वृष आर्थिक राशिफल: 2,3,11,12,13,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेस में लाभ मिलता दिख रहा है. नए काम हाथ में ले सकते हैं. 16 से 27 दिसम्बर तक अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेस करने वालों के लिए दिसम्बर महीना नई सौगात लेकर आएगा. मंगल की सातवीं व गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से नया कार्य आरंभ कर सकते हैं या अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कहीं से फंडिंग प्राप्त कर सकते हैं. 05 से 27 दिसम्बर तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे महीने के मध्य में बिजनेस से जुड़े किसी बदलाव का संकेत प्राप्त हो रहे है आपके प्रयास एवं योजना, महत्वपूर्ण को समय से पूर्व ही पूरा करवा देगी.
Published at : 30 Nov 2022 01:49 PM (IST)
और देखें
























