एक्सप्लोरर
Shani Dev: फोटो के माध्यम से समझें शनि को, जानें प्रकोप से बचने के सटीक उपाय
Shani Dev Photo: शनि देव एक क्रूर ग्रह हैं. इसलिए शनि देव की जो फोटो हैं उनमें वे सख्त नजर आते हैं, कहते हैं कि शनि एक न्याय प्रिय ग्रह हैं. इसलिए इनके प्रकोप से बचना है तो ये जरूर करें.
शनि देव
1/6

शनि देव के बारे में कहा जाता है कि वे किसी को माफ नहीं करते हैं, फिर चाहें वो राजा हो या रंक. शनि की छाया से स्वयं भगवान शिव भी नहीं बच पाए थे. शनि कलियुग के दंडाधिकारी माने गए हैं. इसलिए मनुष्य का अच्छे कार्य करने चाहिए, ताकि शनि के दंड से बचा जा सके.
2/6

शनि का चाल बेहद धीमी है, इसीलिए शनि एक राशि से दूसरी राशि में जानें में लगभग ढाई साल का समय लेते हैं, राशि परिवर्तन के साथ शनि समय-समय नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. वर्तमान समय में शनि का नक्षत्र गोचर शतभिषा में हो रहा है. इस नक्षत्र में शनि 6 अप्रैल 2024 तक रहेगें.
Published at : 08 Jan 2024 08:31 PM (IST)
और देखें

























