एक्सप्लोरर
Ravana: रावण के क्या वाकई में 10 सिर थे, इसके पीछे क्या रहस्य था?
Ravana: रावण को 10 सिरों के कारण जाना जाता है. इसलिए उसे दशानन (Dashanan) भी कहा जाता है. लेकिन क्या सच में रावण के 10 सिर थे या यह केवल भ्रम है. आइये जानते रावण के 10 सिर से जुड़े रहस्य हैं.
दशानन रावण
1/6

रामायण (Ramayan) की कथा में रावण प्रमुख पात्र था, जिसके बिना रामकथा (Ram Katha) अधूरी है. परमज्ञानी और वेदों के ज्ञाता रावण अपने 10 सिरों के कारण दशानन कहलाएं. लेकिन क्या वाकई रावण के 10 सिर थे. कुछ विद्वानों के अनुसार रावण के 10 सिर नहीं थे, बल्कि वह 10 सिर होने का भम्र पैदा करता था.
2/6

जैन धर्म शास्त्रों के अनुसार, रावण के 10 सिर नहीं थे. रावण के गले में बड़ी-बड़ी गोलाकार 9 मणियां थीं, जोकि उसे उसकी मां कैकसी (Ravana Mother Kaikasi) ने दिया था. इन्हीँ नौ मणियों में उसका सिर दिखाई देता था और रावण दस सिर होने का भ्रम पैदा करता था.
Published at : 15 Jun 2024 04:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























