एक्सप्लोरर
Panchak October 2022: पंचक कब समाप्त हो रहा है? इस दौरान भूलकर भी न करें ये काम
Panchak October 2022 End Date: ज्योतिष के अनुसार, पंचक एक बेहद अशुभ फलदायक योग होता है. इस योग में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. क्योंकि इस दौरान किये गए कार्य का फल अशुभ होता है.
पंचक 2022, पंचक अक्टूबर 2022
1/5

ज्योतिष शास्त्र में कुछ ग्रह, नक्षत्र और योग ऐसे हैं जिन्हें अशुभ माना गया है. इन अशुभ ग्रह, नक्षत्रों, योगों में किया गया किसी भी शुभ कार्य का फल अशुभ मिलता है. इसी में एक होता है पंचक. अक्टूबर माह में पंचक 6 तारीख से शुरू हो चुका है.
2/5

पंचंक 5 दिनों का होता है जो कि हर महीने आता है. इस दौरान कोई भी शुभ या फिर मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है.
3/5

पंचक के दौरान चारपाई बनवाना या बुनना शुभ नहीं होता है. इसलिए भूलकर भी पंचक के दौरान कोई खाट, तख़्त या बेड न बनवाएं.
4/5

पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, दक्षिण दिशा यम और पितरों की मानी गई है.
5/5

हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्टूबर माह का पंचांग 10 अक्टूबर सोमवार को शाम के 4 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगा जो कि 6 अक्टूबर से शुरू हुआ था. पंचक 5 दिनों का होता है.
Published at : 09 Oct 2022 08:06 AM (IST)
और देखें























