एक्सप्लोरर
Margashirsha Amavasya 2023: मार्गशीर्ष अमावस्या पर आज करें ये काम, प्रसन्न होंगे नाराज पितृ
Margashirsha Amavasya 2023: साल 2023 की आखिरी अमावस्या मंगलवार,12 दिसंबर को है. इसे अगहन अमावस्या, मार्गशीर्ष अमावस्या या भौमवती अमावस्या कहा जाएगा. इस दिन कुछ उपायों को करने से पितर प्रसन्न होते हैं.
मार्गशीर्ष अमावस्या 2023
1/6

मार्गशीर्ष में पड़ने वाली अमावस्या तिथि को हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है, जोकि आज 12 दिसंबर को है. वहीं मंगलवार का दिन होने के कारण इसे भौमवती अमावस्या कहा जाएगा. ऐसी मान्यता है कि पितरों को प्रसन्न करने के लिए अमावस्या तिथि बेहद खास होती है.
2/6

अमावस्या तिथि पर स्नान-दान, पूजा के साथ ही कुछ विशेष उपायों को करने से पितर प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइये जानते हैं मार्गशीर्ष अमावस्या पर आज किन उपायों से प्रसन्न होंगे नाराज पितर.
3/6

अमावस्या के दिन स्नानादि के बाद जल से पितरों का तर्पण करना चाहिए. आप अपने पितरों को याद करते हुए हाथ में कुश की पवित्री धारण कर काले तिल और जल से तर्पण करें. इससे पितर प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं.
4/6

आज भौमवती या मार्गशीर्ष अमावस्या पर ब्राह्मणों को भोजन कराएं और दान-दक्षिणा दें. अपने सामर्थ्यनुसार गरीब व जरूरतमंदों में भी अन्न-वस्त्र का दान करें. इन पुण्य कामों से भी पितर प्रसन्न होते हैं.
5/6

मार्गशीर्ष अमावस्या पर त्रिपिंडी श्राद्ध का भी महत्व है. मान्यता है कि इस श्राद्ध से तीन पीढ़ियों के पितर तृप्त होते हैं और पितृ दोष से मुक्ति मिलता है. साथ ही त्रिपिंडी श्राद्ध से नाराज पितर भी प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीष देते हैं.
6/6

अमावस्या तिथि पर संध्या के समय पीपल वृक्ष के नीचे सरसों तेल का दीप जलाना चाहिए. संभव हो तो अमावस्या के दिन व्रत भी जरूर रखें. साथ ही इन दिन भूलकर भी मांसाहार भोजन न करें. इन नियमों का पालन करने से भी पितरों की कृपा मिलती है और कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होती है.
Published at : 12 Dec 2023 01:22 AM (IST)
और देखें























