एक्सप्लोरर
Haldi Ke Upay: हल्दी के उपाय से कौन सा ग्रह देने लगता है शुभ फल?
Haldi Ke Upay: हिंदू धर्म में हल्दी को बहुत ही पवित्र माना गया है. हल्दी का संबंध किसी ग्रह से है, जानते हैं किस ग्रह से संबंधित है हल्दी और क्या फल मिलता है इसके उपाय से.
हल्दी के उपाय
1/6

हिंदू धर्म में हल्दी को बहुत शुभ माना जाता है. हर पूजा में हल्दी को शामिल किया जाता है. हल्दी के बिना यज्ञ और पूजा अधूरी मानी जाती है.
2/6

हल्दी को बृहस्पति ग्रह से जोड़ कर देखा जाता है. पीला रंग गुरु देव बृहस्पति का है. हल्दी के उपाय करने से आपका भाग्योदय होता है.
3/6

बृहस्पति ग्रह को ज्योतिष में सुख, वैभव, धन, वैवाहिक जीवन, संतान और विवाह का कारक माना गया है. जीवन में सुख और समृद्धि बृहस्पति ग्रह ही लाता है.
4/6

हल्दी के उपाय कुंडली में बृहस्पति ग्रह को मजबूत करते हैं. गुरुवार के दिन हल्दी के उपाय आपको कार्य में तरक्की दिला सकते हैं.
5/6

साथ ही गुरुवार के दिन श्री हरि विष्णु की प्रतिमा के सामने चुटकी भर हल्दी अर्पित करें. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है.
6/6

हल्दी का दान भी बहुत शुभ माना जाता है. इस उपाय से विष्णु भगवान के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा होती है और धन संबंधी सारी परेशानी दूर करती हैं.
Published at : 16 May 2024 10:04 AM (IST)
और देखें























