एक्सप्लोरर
Grah: मन में क्यों होता है वहम और इसके लिए जिम्मेदार आदतें कौन सी है
Grah: वहम बार-बार डर या संदेह की भावना है, जो नकारात्मक सोच, नींद की कमी, ओवरथिंकिंग और आत्मविश्वास की कमी से उत्पन्न होकर मानसिक रोग का रूप ले सकती है. जानते हैं किस ग्रह के कारण होता है वहम.
वहम
1/7

ज्योतिष के अनुसार राहु और केतु की प्रतिकूल स्थिति भी भ्रम और वहम को जन्म देती है.खासकर राहु जब चतुर्थ,अष्टम या द्वादश भाव में स्थित हो,तो व्यक्ति मानसिक द्वंद्व,काल्पनिक भय और अविश्वास से पीड़ित होता है.
2/7

वहम से बचने के लिए ध्यान,योग,सकारात्मक विचारों और सुदृढ़ दिनचर्या को अपनाना आवश्यक है. साथ ही, कुंडली में चंद्रमा और राहु की स्थिति को देखकर शांति उपाय करना चाहिए, जैसे चंद्र यंत्र की पूजा या राहु के बीज मंत्र का जाप.
Published at : 02 May 2025 06:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























