एक्सप्लोरर
गेंदे के फूलों को घर पर उगायें, सजावट के साथ कीटों का भी करें नाश जानें आसान टिप्स
गेंदा एक ऐसा फूल है जो आपके घर की सजाने के साथ कीट पतंगों को भी दूर करने का गुण भी रखता है जानें कैसे आसान उपायों से आप घर पर उगा सकतें हैं ...
गेंदा ऐसा फूल है जो खुद भी खूब खिलता है और आसपास की मिट्टी और माहौल को भी हेल्दी रखता है इसकी खुशबू मच्छर, कीड़े और कई तरह के कीटों को पास नहीं आने देती इसलिए लोग इसे घरों, बगीचों और खेतों में जरूर लगाते हैं.
1/6

गेंदा धूप का फूल है इसे ऐसी जगह रखें जहां 4 से 5 घंटे की धूप जरूर मिलती रहे चाहे बालकनी हो या टेरेस गार्डन बस जगह खुली और हल्की हवा वाली होनी चाहिए.
2/6

गेंदा बहुत भारी मिट्टी में अच्छा नहीं बढ़ता हल्की, भुरभुरी और अच्छे ड्रेनेज वाली मिट्टी होनी चाहिए आप मिट्टीआसानी से घर पर ही 50% गार्डन मिट्टी, 25% रेत और 25% गोबर खाद मिलाकर तैयार कर सकते है.
3/6

गेंदे के बीज बहुत जल्दी अंकुरित होते हैं मिट्टी की ऊपरी परत में हल्का सा दबाकर बो दें और उस पर बहुत पतली मिट्टी की परत डाल दें पानी छिड़काव से दें ताकि बीज बहें नहीं .
4/6

गेंदा को रोज-रोज पानी देने की जरूरत नहीं होती है जब मिट्टी ऊपर से सूखी लगे तभी हल्का पानी दें बहुत ज्यादा पानी से पौधे पीले पड़ने लगते हैं.
5/6

गेंदा अपनी तेज सुगंध की वजह से कीटों को दूर रखता है यह मिट्टी में मौजूद हानिकारक कीड़ों को खत्म करता है और मच्छरों व पतंगों को भी नजदीक नहीं आने देता इसलिए इसे किचन गार्डन के आसपास लगाना बहुत फायदेमंद है.
6/6

गेंदे की माला, हैंगिंग बास्केट, गमले और गार्डन बॉर्डर जहां भी लगाए, जगह खूबसूरत दिखने लगती है पूजा, त्योहार और रोज़मर्रा सजावट हर जगह यह फूल परफेक्ट माना जाता है
Published at : 01 Dec 2025 05:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























