एक्सप्लोरर
कैसे किचन गार्डन में उगा सकते हैं अंगूर? जान लें बेहद आसान तरीका
अब अंगूर उगाना सिर्फ खेतों तक सीमित नहीं रहा थोड़ी धूप, सही मिट्टी और देखभाल से आप अपने किचन गार्डन में भी रसीले अंगूर उगा सकते हैं. यह आसान तरीका आपके घर को हरा-भरा और मीठे स्वाद से भर देगा.
अगर आप सोचते हैं कि अंगूर केवल बड़े खेतों या बागों में ही उगाए जा सकते हैं, तो अब अपनी यह सोच बदल दीजिए. थोड़ा धैर्य, सही देखभाल और कुछ आसान कदम अपनाकर आप अपने घर की छत, बालकनी या आंगन में भी रसीले अंगूर उगा सकते हैं. जी हां, यह न सिर्फ संभव है, बल्कि बेहद आसान भी है.
1/6

अंगूर की बेल बहुत सुंदर होती है और यह आपके किचन गार्डन की शोभा बढ़ा देती है. साथ ही, जब उस पर हरे या काले अंगूरों के गुच्छे लटकते हैं, तो उसका दृश्य किसी प्राकृतिक सजावट से कम नहीं लगता. आइए जानते हैं कि आखिर कैसे आप अपने छोटे से गार्डन में अंगूर उगा सकते हैं.
2/6

सबसे पहले बात करते हैं जगह की. अंगूर की बेल को भरपूर धूप चाहिए. अगर आप छत या बालकनी में पौधा लगाने की सोच रहे हैं, तो ध्यान रखें कि वहां रोज़ कम से कम 6 से 8 घंटे धूप आती हो. धूप की कमी होने पर बेल तो बढ़ेगी, लेकिन फल कम आएंगे या स्वाद में फर्क पड़ेगा.
Published at : 13 Oct 2025 01:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























