एक्सप्लोरर
घर में कैसे लगा सकते हैं अमरूद का पौधा? यहां जान लें बेहद आसान तरीका
घर में अमरूद का पौधा लगाना आसान है और यह स्वास्थ्यवर्धक फल देने के साथ घर की खूबसूरती भी बढ़ाता है. आइए जानते हैं आप इसे कैसे अपने घर में लगा सकते हैं.
घर में फल-फूल लगाने का शौक रखने वाले लोगों के लिए अमरूद का पौधा एक बेहतरीन विकल्प है. यह पौधा न केवल देखने में सुंदर होता है, बल्कि इसके फल स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. अमरूद में विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. अगर आप भी घर में अमरूद का पौधा लगाना चाहते हैं, तो यह आसान तरीका आपकी मदद कर सकता है.
1/6

अमरूद का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आपको बीज या छोटे पौधे की जरूरत होगी. बाजार में तैयार अमरूद के छोटे पौधे मिल जाते हैं जिन्हें सीधे घर में लगा सकते हैं. इसके अलावा, मिट्टी, पॉट और पानी का ध्यान रखना भी जरूरी है.
2/6

अमरूद का पौधा ढेर सारी धूप पसंद करता है. इसलिए इसे ऐसे स्थान पर लगाएं जहां दिन में कम से कम 5-6 घंटे धूप पहुंचती हो. मिट्टी हल्की, दोमट और अच्छी जल निकासी वाली होनी चाहिए. अगर मिट्टी भारी या पानी रोकने वाली हो तो पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं.
Published at : 30 Sep 2025 06:48 AM (IST)
और देखें























