एक्सप्लोरर
ठंड आते ही ओस और पाले में खराब होने लगते हैं पौधे, ये स्मार्ट हैक्स आएंगे काम
ठंड, कोहरा, ओस और पाला ये सब मिलकर पौधों की जड़ों, पत्तियों और ग्रोथ को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में उन्हें ज्यादा ध्यान और सही देखभाल की जरूरत होती है.
सर्दियों का मौसम आते ही जहां हमें ठंडी हवाओं और गर्म कपड़ों का मजा आता है, वहीं हमारे बगीचे और गमलों में लगे प्यारे-प्यारे पौधे इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशान होते हैं. ठंड, कोहरा, ओस और पाला ये सब मिलकर पौधों की जड़ों, पत्तियों और ग्रोथ को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में उन्हें ज्यादा ध्यान और सही देखभाल की जरूरत होती है, ताकि वे ठंड से बच सकें और फिर गर्मियों में फिर से खिल उठें. अगर आप चाहते हैं कि आपके पौधे इस सर्दी में भी हरे-भरे और सुंदर रहें, तो कुछ स्मार्ट हैक्स जरूर अपनाएं.
1/7

सर्दी में जब तापमान गिरता है तो मिट्टी जल्दी ठंडी हो जाती है और जड़ें जम सकती हैं. इसे रोकने का सबसे आसान तरीका मल्चिंग है. मल्चिंग का मतलब पौधों के आस-पास सूखी पत्तियां, लकड़ी के बुरादे, भूसा या नारियल के छिलके की 3 से 5 इंच मोटी परत बिछाना है. यह परत मिट्टी की नमी बनाए रखती है और पौधों की जड़ों को गर्म रखती है. इससे पौधे ठंड और पाले से बचे रहते हैं.
2/7

ठंड के मौसम में पौधों को ज्यादा पानी देना नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि सर्दी में मिट्टी देर से सूखती है और अगर उसमें पानी ज्यादा भर जाए तो जड़ें गलने लगती हैं. इसलिए पानी तभी दें जब मिट्टी की ऊपरी 2 से 3 इंच सतह सूख जाए. आप उंगली डालकर या लकड़ी की स्टिक से चेक कर सकते हैं कि मिट्टी में नमी है या नहीं.
Published at : 04 Nov 2025 04:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























