कोरोना वायरस के भ्रम से बचिए, जानिए इससे जुड़े हर सवाल का जवाब
कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह के भ्रम से बचिए. आपके मन में जितने भी सवाल होंगे उनका जवाब यहां जानिए.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर कई भ्रम लोगों में फैल रहे हैं. ऐसे में कुछ सवालों के जवाबों की पुष्टि करना ज़रूरी हो जाता है. एबीपी न्यूज़ DR. केके अग्रवाल, IMA के पूर्व अध्यक्ष से बात की. पढ़िए और जानिए की उनका क्या कहना था.
सवाल- क्या गोमूत्र और गोबर खाने से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है ?
जवाब- जिन लोगों को विश्वास है कि गौ मूत्र से शरीर को फायदा होता है, वो पियें, बाकी लोगों को मत बोलें. बिल्कुल गलत है कि गौ मूत्र पीने से कोरोना वायरस ठीक हो जाएगा. यह प्रकार की चीज़ें हर बीमारी के समय फैलती हैं. जो लोग विश्वास करते हैं आयुर्वेद वाले वो ज़रूर पियें. मोरारजी देसाई भी अपना मोरारजी कोला पीते थे. इसका मतलब यह थोड़ी है कि हर आदमी पिये. कोरोना का इलाज बेहद ही सरल है जिस आदमी को कोरोना है, सरकार उसको isolate करेगी,और उसका इलाज फ्री करेगी. उसे सरकार पर छोड़ दो. जिसे कोरोना नही है उसे कोई भी दवाई लेने की ज़रूरत नही है.
सवाल- क्या अंडा और मांस खाने से कोरोना वायरस हो सकता है ?
जवाब- बिग नो। फ़ूड बोर्न डिजीज नही है. अंडा, फिश,चिकन खाने से नही होता है. लेकिन कभी कोई भी मीट खाएं तो वो कच्चा नही होना चाहिए. कच्चे मीट को हाथ नही लगाना चाहिए और मीट को आधा पका हुआ नही खाना चाहिए क्योंकि कोरोना नही लेकिन बाकी बीमारियां तो फैल सकती हैं. कोरोना से बचोगे तो फ़ूड बोर्न बीमारियां भी नही होंगी
सवाल- क्या सांवले लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने की रेसिस्टेंट क्षमता ज्यादा होती है ? क्या त्वचा के रंग का कोरोना के उपचार से कोई संबंध है ?
जवाब- किसी भी आदमी को किसी भी रेस को हो सकती है. म्यूकस मेम्ब्रेन की बीमारी है. मुह से , आंख से, नाख से होती है, न यह स्किन से होती है और न ही कोई स्किन इसको बचाती है.
सवाल-क्या कोरोना का मतलब मौत है ? बचने की कोई संभावना नहीं है ?
जवाब-बिल्कुल गलत. 4 से पहले मोर्टेलिटी रेट जीरो, 10-40 साल तक 1000 मे से 2 सीरियस होंगे, 80 साल से ज़्यादा 15 सीरियस होंगे, 70 साल से ज़्यादा 10 सीरियस होंगे, 60 साल से ज़्यादा 5 लोग सीरीयस होंगे और यह लोग तो नार्मल फ्लू से भी सीरियस हो जाते हैं तो जहां तक मौत के बारे में सवाल है डरने की ज़रूरत नही है.
सवाल- क्या तिल का तेल शरीर में कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रवेश करने से रोक सकता है ?
जवाब- तिल के तेल से मालिश कर सकते हैं, लेकिन कोरोना के लिए बचाव में उसका कोई हाथ नही.
सवाल- WHO ने नोट के इस्तेमाल से परहेज करने की सलाह दी है, ऐसा क्यों है, क्या नोट से फैल सकता है कोरोना ?
जवाब- जैसे अस्पतालों में प्रिकॉशन्स लेते हैं, वैसे ही प्रिकॉशन्स हमे भी लेने हैं. आज के समय मे यह इंडिया में ऍप्लिकेबल नही है. चीन में था और अगर यह कम्युनिटी स्प्रेड हो गया तो यह प्रेकौशन आएगा.
सवाल- क्या कोरोना वायरस किसी व्यक्ति को दोबारा हो सकता है?
जवाब-अभी ऐसा कोई एविडेंस नही है, लेकिन एक दो केसेस में शक बना था कि वो वायरस पेरसिस्ट कर रहा है या फिर उसका लैप्स हुआ है.

