फुल टैंक पर चलेगी 880 KM, क्या 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Hero की ये बाइक?
Hero Glamour Mileage: बाइक की टॉप स्पीड 95 kmph है और इसका ARAI-सर्टिफाइड माइलेज 65 kmpl है. बाइक का टैंक फुल कराने पर इसे 880 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

भारतीय बाजार में लोगों को कम बजट में माइलेज और लो-मेंटनेस वाली बाइक की तलाश रहती है. अगर आप भी किसी ऐसी बाइक की तलाश में हैं, तो Hero Glamour आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इतना ही नहीं आप हीरो की इस बाइक को 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस भी करा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस बाइक को फाइनेंस कराने पर हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी.
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी ये बाइक?
दिल्ली में Hero Glamour के बेस ड्रम वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत लगभग 1 लाख रुपये है. इसमें एक्स-शोरूम कीमत के अलावा आरटीओ शुल्क और इंश्योरेंस अमाउंट भी शामिल है. बाइक की ऑन-रोड कीमत शहरों और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.
अगर इस बाइक को खरीदने के लिए 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट की जाती है, तो आपको 90 हजार रुपये का बाइक लोन लेना होगा. उदाहरण के तौर पर 9 फीसदी ब्याज दर से 3 साल के लिए लोन लेते हैं, तो हर महीने करीब 3 हजार रुपये की EMI देनी होगी.
Hero Glamour के फीचर्स और माइलेज
हीरो ग्लैमर 125 में के फीचर्स की बात की जाए, तो इसमें एलईडी हेडलैम्प्स के साथ ही हैजार्ड लाइट का इस्तेमाल किया गया है. बाइक को स्टार्ट या स्टॉप करने के लिए एक स्विच दिया गया है. इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है. बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट का फीचर भी दिया गया है.
हीरो ग्लैमर बाइक में 124.7 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड OBD2B कंप्लायड इंजन दिया गया है. बाइक का इंजन 10.53 PS की पावर 7500 rpm पर और 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. हीरो की इस बाइक में 5-स्पीड गियर बॉक्स को भी जोड़ा गया है. बाइक की टॉप स्पीड 95 kmph है और इसका ARAI-सर्टिफाइड माइलेज 65 kmpl है. इस बाइक का टैंक फुल कराने पर 880 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें:-
Tata Sierra से लेकर नई Nexon तक, टाटा जल्द लॉन्च करेगी 5 SUVs, जानिए खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























