Parliament Monsoon Session Live: 'चाहे नेहरू हों या लोहिया, किसी ने दूसरे देशों के सामने घुटने नहीं टेके', सीजफायर पर ट्रंप के दावों पर धर्मेंद्र यादव ने सरकार को घेरा
Parliament Monsoon Session Day 6 Live: संसद के मॉनसून सत्र का आज (सोमवार, 28 जुलाई) छठा दिन है. राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा कि धर्म की रक्षा के लिए सुदर्शन उठाना पड़ता है.
LIVE

Background
संसद के मॉनसून सत्र के शुरुआती पांच दिन काफी हंगामे भरे रहे. विपक्ष ने बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध किया. कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने केंद्र सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि वे संसद में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा नहीं करना चाहते, लेकिन सरकार इस पर बात करने के लिए तैयार है. आज (सोमवार, 28 जुलाई) संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी.
दूसरी ओर पार्लियामेंट हाउस में INDIA गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की अहम बैठक होने वाली है. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे. इस मीटिंग के बाद दोपहर 12 बजे संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी. विपक्ष इसको लेकर मजबूत रणनीति तैयार कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार की तरफ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एस जयशंकर बोल सकते हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सरकार का पक्ष रख सकते हैं.
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और अन्य मुद्दों पर विपक्ष के विरोध के कारण सत्र का पहला सप्ताह लगभग हंगामे की भेंट चढ़ गया था. इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 25 जुलाई को कहा था कि विपक्ष सोमवार (28 जुलाई) को लोकसभा में और मंगलवार (29 जुलाई) को राज्यसभा में पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा शुरू करने पर सहमत हो गया है. दोनों पक्षों ने प्रत्येक सदन में 16 घंटे की बहस पर सहमति जताई है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं के साथ मिलकर सरकार को घेरेंगे.
बता दें कि NDA के सांसद संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाले हैं. दरअसल एक न्यूज चैनल पर बहस के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की अपमानजनक टिप्पणी की थी. NDA के सांसद इसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार (29 जुलाई 2025) सुबह 11 बजे तक स्थगित की गई.
Parliament Monsoon Session Live: दुनिया ने भारत की ताकत देखी- वली आनंद
जेडीयू सांसद लवली आनंद ने कहा, "यह एक ऐसी कार्रवाई है जिसने दुनिया के सामने भारत की ताकत को दिखाया. भारत किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है. जहां-जहां आतंकियों का ठिकाना उसे तबाह किया गया."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















