Tata Sierra से लेकर नई Nexon तक, टाटा जल्द लॉन्च करेगी 5 SUVs, जानिए खासियत
टाटा मोटर्स 2025-2027 तक भारत में 5 नई दमदार SUVs लॉन्च करने जा रही है, जिनमें टाटा सिएरा, नेक्सन फेसलिफ्ट और हैरियर पेट्रोल शामिल हैं. आइए सभी मॉडल की डिटेल्स जानते हैं.

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट में कई लेटेस्ट गाड़ियां ऑफर करती है. कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों Nexon EV, Tiago EV और Punch EV को देशभर में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन अब टाटा सिर्फ EV से नहीं, बल्कि पेट्रोल और डीजल इंजन वाली SUVs से भी बाजार में नई रफ्तार लाने की तैयारी में है.
अगर आप नई SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो अगले कुछ महीनों से लेकर 2 साल तक का वक्त आपके लिए बेहद खास हो सकता है. आइए जानते हैं कि टाटा मोटर्स कौन-कौन सी नई SUVs लॉन्च करने जा रही है और उनमें क्या खास फीचर्स मिलने वाले हैं.
Tata Sierra
- टाटा की मोस्ट अवेटेड SUV Sierra की वापसी 2025 के अंत तक हो सकती है. ये वही सिएरा है जिसे लोग 90 के दशक की पहली SUV के रूप में जानते हैं, लेकिन अब ये बिल्कुल नए अवतार में आने वाली है. नई टाटा सिएरा को 2025 के भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखाया जा चुका है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया है. इस SUV में 1.5-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिल सकता है.
Tata Harrier and Safari ICE
- फिलहाल टाटा की फ्लैगशिप SUVs – Harrier और Safari सिर्फ डीजल इंजन में ही उपलब्ध हैं. लेकिन कंपनी अब इन दोनों का पेट्रोल वर्जन भी लाने की तैयारी में है. 2026 की शुरुआत में इन गाड़ियों में 1.5-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा. पेट्रोल वर्जन आने से इन SUVs की कीमत थोड़ी किफायती हो सकती है, जिससे ज्यादा ग्राहक इन्हें चुन सकेंगे.
Tata Punch Facelift
- टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी SUV Punch का फेसलिफ्ट वर्जन 2025 के आखिर तक लॉन्च हो सकता है. इस अपडेट में गाड़ी के लुक में कई बदलाव किए जाएंगे. उम्मीद है कि इसमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और नई अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे. हालांकि, इंजन सेटअप वही रहेगा जो मौजूदा मॉडल में दिया गया है. टाटा पंच फेसलिफ्ट खासकर उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑप्शन होगी जो कॉम्पैक्ट साइज में प्रीमियम SUV फीचर्स चाहते हैं.
Tata Nexon Facelift
टाटा मोटर्स की सबसे सफल SUV में से एक Nexon का अगला फेसलिफ्ट मॉडल 2027 में लॉन्च हो सकता है. फिलहाल इस प्रोजेक्ट को कंपनी Garud कोडनेम से डेवलप कर रही है. ये SUV मौजूदा प्लेटफॉर्म पर ही आधारित होगी, लेकिन इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस अपडेट में बेहतर सेफ्टी फीचर्स, स्मार्ट कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, और बेहतर राइड क्वालिटी को शामिल किया जाएगा. नई नेक्सन उन ग्राहकों के लिए होगी जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और स्टाइल के साथ SUV खरीदना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:-
महंगी हो गई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें अब खरीदने के लिए कितने पैसे देने होंगे?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















