भदोही: UPPSC RO-ARO Exam शांतिपूर्वक निपटी, 24 घंटे बाद भी लीक की कोई सूचना नहीं, परीक्षार्थी बोले थैंक्यू
Bhadohi News:UPPSC की RO-ARO परीक्षा सकुशल संपन्न होने से शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली है. बीते साल पेपर लीक के बाद पुनः यह परीक्षा कराई गई जिसमें भदोही जनपद के 20 परीक्षा केंद्र शामिल थे.

सावन के तीसरे सोमवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा के 24 घण्टे बीत जाने के बाद किसी भी तरह की पेपर लीक की खबर नहीं आने से एग्जाम दिये परीक्षार्थियों ने यूपी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है. निष्पक्ष और पारदर्शी व् नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार के सख़्ती के बाद लाखों अभ्यर्थियों द्वारा जुगाड़ न होने के चलते परीक्षा से दूरी बना ली है. हालांकि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर DM-SP और ADM-ASP सहित पूरा प्रशासनिक अमला लगातार निगहबानी करती रही.
UPPSC की RO-ARO परीक्षा सकुशल संपन्न होने से शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली है. बीते साल पेपर लीक के बाद पुनः यह परीक्षा कराई गई जिसमें भदोही जनपद के 20 परीक्षा केंद्र सहित पूरे प्रदेश के सभी जिलों में बने 2382 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. आरओ-एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए कुल 1076004 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें 42.29 फीसदी अभ्यर्थियों ने इस बार शामिल हुए है.
20 केन्द्रों पर हुई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा जनपद के 20 केन्द्रों पर निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से अंततः सम्पन्न हो गई है. भदोही जिलाधिकारी शैलेश कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल व् उनकी पूरी टीम ने नकल विहीन व पारदर्शी ढग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर बारिश होने के बावजूद लगातार भ्रमण कर निरीक्षण करते रहे है. जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के लिये पंजीकृत कुल 9384 में से 4103 अभ्यर्थी के रूप में 43.72% उपस्थित रहे जबकि 5281 परीक्षार्थी आये ही नहीं है.
AI तकनीक का मिला फायदा
भदोही DM शैलेश कुमार ने कहा कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी और सभी ने अपने अपने दायित्वों का 100% निर्वहन किया है और इस टीम में गोपनीय टीमों ने भी सहभागिता दी है. IAS शैलेश कुमार ने कहा कि UPPSC की RO-ARO परीक्षा सकुशल खत्म हो चुका है. बीते साल में हुये इसी परीक्षा के देर शाम तक पेपर लीक की खबरें आई थी और इस बार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से नकल विहीन परीक्षा करवाई गई है इसकी निगरानी AI द्वारा भी कराई गई और इसका फायदा भी मिला है.
परीक्षार्थी समय से सेंटरों पर पहुंचे
जिलाधिकारी शैलेश ने बताया कि UPPSC की RO-ARO परीक्षा के लिए कक्ष में प्रवेश करने की समय सीमा पूर्व से निर्धारित थी जो सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित हुई. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय 8 बजे ,परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले यानी सुबह 8:45 तक ही प्रवेश दिये जाने का आदेश था इसलिये सभी अभ्यर्थी समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गये थे.
पूरे यूपी में 6 लाख अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे
रविवार 27 जुलाई को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 से लगभग 6 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे ही नहीं. जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा सख़्त और अत्याधुनिक तैयारियों का नतीज़ा रहा की इस बार कोई भी चूक नहीं हुई. परीक्षा केंद्रों पर CCTV के जरिये भी लाइव निगरानी की जा रही थी.
अभ्यर्थियों ने सरकार को दिया धन्यवाद
वहीं भदोही जिले से परीक्षा देकर अपने अपने घर गये अभ्यर्थियों ने का कहना था कि देर शाम तक जब आयोग ने UPPSC परीक्षा सकुशल संपन्न होने के पुष्टि हुई तो हम लोगों के जान में जान आई है वरना पेपर लीक का डर बना हुआ था. योगी आदित्यनाथ सरकार और आयोग ने बहुत अच्छा और बेहतर व्यवस्था व् सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी. दर्जनों अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बार परीक्षा में काफी सख़्ती की गई और सुना है कि पूरी परीक्षा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की निगरानी में कराई गई है शायद इसी लिये लाखों लोगों ने परीक्षा से दूरी बना ली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























