CCS से लेकर CCPA और CCEA तक... PM मोदी कर रहे हैं ये बड़ी बैठकें, जानें इनका मतलब क्या होता है
भारत में सरकार के कई महत्वपूर्ण विभाग और कमेटियां हैं, जो देश के लिए जरूरी फैसले लेती हैं. इनमें CCS, CCPA, CCEA और कैबिनेट भी शामिल हैं. पहलगाम आतंकी अटैक के बाद इन कमेटियों की बैठक हो रही है

Modi Govt Meeting Explained: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर एक्शन को लेकर भारत के इरादे बिल्कुल साफ हैं. आतंक और आतंकियों का सफाया करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सेनाओं को खुली छूट दे दी है. बुधवार को पीएम मोदी बैक टू बैक चार बड़ी बैठकें करने जा रहे हैं. ये बैठकें पाकिस्तान को लेकर काफी अहम बताई जा रही हैं.
पहली बैठक CCS, दूसरी CCPA, तीसरी CCEA और फिर कैबिनेट की होगी. क्या आपने कभी इन कमेटियों का नाम सुना है या इनके बारें में जानते हैं. अगर नहीं तो चलिए हम आपको आसान भाषा में बताते हैं कि इनका मतलब क्या है और ये क्यों जरूरी हैं...
1. CCS (Cabinet Committee on Security)
'कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी' देश की सुरक्षा से जुड़े फैसले लेती है. इस कमेटी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं. उनके अलावा इसमें गृहमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य बड़े मंत्री होते हैं. ये कमेटी आतंकवाद, युद्ध, रक्षा नीतियां और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर फैसले करती है.
2. CCPA (Cabinet Committee on Political Affairs)
सीसीपीए राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति है. इसकी बैठक में देश की प्रमुख राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा और निर्णय लेने के लिए की जाती है. यह केंद्र और राज्य सरकारों के बीच संबंधों पर फोकस करती है, खासकर जब सहमति या टीम वर्क की जरूरत होती है.
सीसीपीए विदेश नीति के उन मामलों से भी निपटने का काम करता है, जो देश की राजनीतिक स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं. CCPA की बैठक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होती है. इसमें रक्षा मंत्री, गृहमंत्, सड़क परिवहन और यातायात मंत्री, वित्त मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और अन्य सीनियर मिनिस्टर शामिल होते हैं. इसमें राजनीतिक, सामरिक, आर्थिक और सुरक्षा से जुड़े अहम मसलों पर चर्चा की जाती है.
3. CCEA (Cabinet Committee on Economic Affairs)
कैबिनेट कमेटी ऑन इकॉनॉमिक अफेयर्स यानी सीसीईए का काम है देश के आर्थिक मुद्दों पर फैसले लेना. इसमें देश के वित्त मंत्री, योजना मंत्री और अन्य बड़े मंत्री होते हैं. यह कमेटी बजट, विकास योजनाओं, आर्थिक सुधार और वित्तीय नीतियों पर चर्चा करती है और फैसले लेती है.
4. कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting)
कैबिनेट मीटिंग सरकार के सबसे बड़े फैसलों की बैठक होती है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सरकार के सभी बड़े मंत्री होते हैं और देश के बड़े मुद्दों पर चर्चा करते हैं. जैसे- नीतियों को लागू करना, नया कानून बनाना या किसी बड़े मुद्दे पर फैसला लेना.
ये कमेटियां क्यों जरूरी हैं
ये सभी कमेटियां और बैठकें भारत सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. इनका काम देश की सुरक्षा, आर्थिक स्थिति और जनता की जरूरतों को सुनिश्चित करना है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में ये कमेटी सरकार की बड़ी नीतियों और निर्णयों पर काम करती है.